9 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (9 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 जनवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
9 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs January 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz January 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2025
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 9 January 2025
Q1. राज्य सरकार द्वारा कहाँ पर महिला पुलिस बटालियन स्थापित करने की वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी दी गई?
(a) पद्मिनी बटालियन, सीकर
(b) कालीबाई बटालियन, अलवर
(c) अमृता देवी बटालियन, बाड़मेर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
Q2. अमरखजी लेपर्ड कंजर्वेशन रिज़र्व प्रोजेक्ट के लिए डीएमएफटी से कितने करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है?
(a) 15 करोड़ रुपये
(b) 10 करोड़ रुपये
(c) 25 करोड़ रुपये
(d) 40 करोड़ रुपये
Answer: A
Q3. हाल ही में किस देश के समझौते में रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर सिंगावल, अजमेर को अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग टेस्ट सेंटर के लिए चुना गया है?
(a) USA
(b) रूस
(c) सऊदी अरब
(d) कनाडा
Answer: C
- अजमेर की खूबसूरत आना सागर झील पर भारत का पहला लग्जरी इलेक्ट्रिक क्रूज शुरू किया है।
Q4. IPL की तर्ज पर पहली बार राज्य में आई- लीग फुटबॉल प्रतियोगिता कहाँ शुरू की जाएगी?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) अजमेर
Answer: B
Q5. 8 जनवरी, 2025 को राजस्थान विश्वविद्यालय ने कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है?
(a) 70वाँ
(b) 76वाँ
(c) 79वाँ
(d) 60वाँ
Answer: C
- 8 जनवरी, 2025 को राजस्थान विश्वविद्यालय ने 79वाँ स्थापना दिवस मनाया है। राजस्थान विश्वविद्यालय कि स्थापना 8 जनवरी 1947 को हुईं थी
Q6. जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF)- 2025 में ‘आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से किसे सम्मानित किया जाएगा?
(a) यश चौपड़ा
(b) सीमा राठौड़
(c) श्याम सुंदर पालीवाल
(d) जगदीश प्रसाद जोशी
Answer: A
Q7. हाल ही में 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए देश का पहला ‘बाल चौपाल’ चिल्ड्रन पार्क राज्य के किस एयरपोर्ट में विकसित किया गया है?
(a) सांगानेर एयरपोर्ट, जयपुर
(b) डबोक महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, उदयपुर
(c) किशनगढ़ एयरपोर्ट, अजमेर
(d) रातानाडा एयरपोर्ट, जोधपुर
Answer: B