4 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (4 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 जनवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
4 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs January 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz January 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2025
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 4 January 2025
Q1. केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा राज्य के किस खिलाड़ी को अर्जुन अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया जाएगा?
(a) मनु भाकर
(b) मोना अग्रवाल
(c) अवनि लेखरा
(d) सुंदर गुर्जर
Answer: B
- पैरालंपिक शूटर मोना अग्रवाल को अर्जुन अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया जाएगा। पैरालंपिक में मोना अग्रवाल ने शूटिंग में कांस्य पदक जीता था।
- जयपुर की दिव्यकृति सिंह को एशियन गेम्स 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया था।
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. राज्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत कब से हुई?
(a) 1 जनवरी, 2025
(b) 31 दिसम्बर, 2024
(c) 2 जनवरी, 2024
(d) 17 दिसम्बर, 2024
Answer: A
- राज्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक जागरूकता के लिए अलग अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना इस आयोजन का उद्देश्य है।
Q3. राज्य का पहला धार्मिक विश्वविद्यालय कहाँ बनाया जाएगा?
(a) नोखा गाँव, जैसलमेर
(b) ढोली खेड़ा गाँव, भीलवाड़ा
(c) देवमाली, ब्यावर
(d) नंदगाँव, सिरोही
Answer: D
Q4. राजस्थान के किस लोकायुक्त ने राज्यपाल को 36वाँ वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है?
(a) चंद्रशेखर शर्मा
(6) प्रताप कृष्ण लोहरा
(c) मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(d) पंकज भंडारी
Answer: B
Q5. 14 जनवरी, 2025 से जयपुर जिला प्रशासन द्वारा अतिकुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार लाने हेतु कौन-सा अभियान चलाया जाएगा?
(a) सुपोषित माँ अभियान
(b) लाडेसर अभियान
(c) सांस अभियान
(d) रास्ता खोलो अभियान
Answer: B
Q6. राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना की 700 मेगावॉट की 7वीं इकाई कहाँ स्थापित की जाएगी?
(a) छतरगढ़, बीकानेर
(b) अंता, बाराँ
(c) रावतभाटा, चित्तौड़गढ़
(d) सूरतगढ़, गंगानगर
Answer: C
Q7. राज्य की पहली हीलियम फ्री MRI मशीन का शुभारंभ किस अस्पताल में किया गया है?
(a) MDM अस्पताल, जोधपुर
(b) SMS अस्पताल, जयपुर
(c) S.S. तांतिया मेमोरियल अस्पताल, श्रीगंगानगर
(d) उम्मेद अस्पताल, जोधपुर
Answer: A
- जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में राजस्थान की पहली हीलियम फ्री MRI मशीन का शुभारंभ किया गया है। यह मशीन एमआरआई के लिए वेटिंग को कम करेगी और एक एमआरआई करने का समय भी करीब 20 मिनट तक घटेगा।