WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC 2nd Grade 1st Paper Answer Key 29 December 2024 I RPSC 2nd ग्रेड (संस्कृत विभाग) Answer Key 2024

81. शेल्डन के वर्गीकरण के अनुसार, निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्तित्व प्रकार मिलनसार, बहिर्मुखी एवं स्नेही है?

(1) एक्टोमोर्फिक

(2) मीसोमोर्फिक

(3) एंडोमोर्फिक

(4) एथलेटिक

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

82. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है?

(a) पियाजे के अनुसार, आत्मसात्करण अनुकूलन की एक उपप्रक्रिया है।

(b) किसी वस्तु के बारे में वस्तुनिष्ठ या वास्तविक ढंग से सोचने की क्षमता संरक्षण कहलाती है ।

(c) व्यवहारों के संगठित पैटर्न को जिसे आसानी से दोहराया जा सके, उसे स्कीम कहा जाता है।

सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके कीजिये

कूट-

(1) (b) तथा (c) सही हैं

(2) (a) तथा (C) सही हैं

(3) (a) तथा (b) सही हैं

(4) (a), (b) तथा (c) सही हैं

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

83. सीखने के सकारात्मक हस्तांतरण को अधिकतम करने के लिए शिक्षक को करना होगा –

(A) चर्चा का उपयोग।

(B) सुनिश्चित करें कि सामान्य सिद्धान्त समझ में आ गए हैं।

(C) अनुक्रमिक कार्यों में निपुणता।

(D) मौलिक कार्य के साथ सीमित अनुभव प्रदान करें

(E) एकल प्रकार का उदाहरण प्रदान करें ।

नीचे दिए गए कूट में से सही विकल्प का चय करें

कूट –

(1) A, B, E

(2) B, C, D

(3) A, B, C

(4) A, C, D

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

84. ब्रूक्स एवं ब्रूक्स के अनुसार, निम्नलिखित में से कौनसा रचनावादी शिक्षक का लक्षण नहीं है?

(1) शिक्षार्थियों को ऐसे अनुभवों में संलग्न करें जो विरोधाभास दर्शाते हों

(2) शिक्षार्थियों की स्वायत्तता को प्रोत्साहित करें और स्वीकार करें

(3) बन्द प्रश्न पूछकर शिक्षार्थी की पृच्छा को प्रोत्साहित

(4) अनुप्रयोग और प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षार्थी के समझ का आकलन करें

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

85. निम्नलिखित में से कौनसा उपलब्धि अभिप्रेरणा का घटक नहीं है, जैसा कि डेविड ऑसुबेल द्वारा प्रत्यक्षित किया गया?

(1) संज्ञानात्मक आग्रह

(2) आत्म-संवर्धन

(3) संबंधन

(4) प्यार और अपनापन

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

86. बाकर मेहदी द्वारा निर्मित सृजनात्मकता के शाब्दिक उप-परीक्षण में निम्नलिखित में से कौनसे परीक्षण सम्मिलित हैं?

(a) नवीन संबंध परीक्षण

(b) रेखा आकृति पूर्ति परीक्षण

(c) परिणाम परीक्षण

(d) अप्रचलित उपयोग परीक्षण

सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट का उपयो करके कीजिये-

कूट-

(1) (a), (b), (d)

(2) (a), (c), (d)

(3) (b), (c), (d)

(4) (a), (b), (c)

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

87. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प अभिवृत्ति का एक घटक नहीं है?

(1) भावात्मक घटक

(2) संज्ञानात्मक घटक

(3) लम्बात्मक घटक

(4) व्यवहारात्मक घटक

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

88. निम्नलिखित में से कौनसी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की विशेषता नहीं है?

(1) सीमित मात्रा में प्रश्न पूछते हैं, यद्यपि व्यापक रुचि क्षेत्र होता है।

(b) जागरुक, सूक्ष्म अवलोकन वाले और शीघ्र प्रत्युत्तर देने वाले होते हैं।

(3) द्रुतगति से एवं सरलता से सीखते हैं।

(4) कठिन मानसिक कार्यों को कर लेते हैं।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

89. जब कोई बालक अपनी लापरवाही के कारण स्कूल देर से पहुँचता हैं, तो वह खुद को दोषी मानने के बजाय रास्ते में पड़ने वाली भीड़ को दोषी मानता है। इस प्रकार के समायोजन तंत्र को कहते हैं-

(1) बाधा निराकरण

(2) औचित्य-स्थापना

(3) शोधन

(4) तादात्म्य स्थापन

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

90. निम्नलिखित में से शिक्षा मनोविज्ञान का कौनसा क्षेत्र सामाजिक प्रक्रिया के अंतर्गत वर्गीकृत नहीं है?

(1) खेल

(2) अनुकरण

(3) आत्मभाव

(4) पाठ्य सहगामी क्रियाएँ

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!