WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC 2nd Grade 1st Paper Answer Key 29 December 2024 I RPSC 2nd ग्रेड (संस्कृत विभाग) Answer Key 2024

51. निम्नांकित कथनों को पढ़िए और सही कथन / कथनों को नीचे दिए गए कूट में से चिन्हित कीजिए

(a) राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग अगस्त, 2000 से क्रियाशील हुआ ।

(b) वर्तमान में श्री अशोक कुमार गुप्ता राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के एकमात्र सदस्य हैं।

(c) राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के ‘विनियम’ 2001 वर्ष से प्रभावी हुए ।

कूट-

(1) केवल (c) सही है

(2) केवल (a) सही है

(3) केवल (b) और (c) सही हैं

(4) केवल (b) सही है

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

52. संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना गतिविधियों में भारत के योगदान से संबंधित सही कथन पहचानें-

(1) भारत ने संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशनों के लिए दो लाख से अधिक सैनिक उपलब्ध कराए हैं।

(2) “संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के खिलाफ अपराधों के लिए जवाबदेही 2022 में शुरू की गई थी, जब भारत ने सुरक्षा परिषद् की अध्यक्षता संभाली थी।

(3) “संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के खिलाफ अपराधों के लिए जवाबदेही” यूएनएससी संकल्प, 2571 के अनुसार शुरू की गई थी।

(4) संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशनों में कर्मियों का तीसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

53. निम्न में से किस मूल अधिकार का दावा केवल नागरिकों द्वारा किया जा सकता है?

(1) जीवन एवं स्वातंत्र्य की रक्षा (अनुच्छेद 21)

(2) निश्चित मामलों में गिरफ्तारी और हिरासत से सुरक्षा (अनुच्छेद 22)

(3) कानून के समक्ष समानता (अनुच्छेद 14)

(4) भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 19)

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

54. निम्नलिखित में से कौनसा पंचशील का सिद्धांत नहीं है?

(1) एक दूसरे की प्रादेशिक अखंडता व सर्वोच्च सत्ता के लिए परस्पर सम्मान की भावना

(2) अनाक्रमण

(3) बंधुत्व और पारस्परिक लाभ

(4) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

55. निम्नांकित में से कब ग्राम पंचायत स्तर पर सतर्कता समिति को समाप्त कर दिया गया था?

(1) 6 जनवरी, 1999

(2) 6 जनवरी, 2000

(3) 6 फरवरी, 2000

(4) 6 फरवरी, 1999

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

56. भारत सरकार अधिनियम, 1935, के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है?

(1) 1935 के अधिनियम में “अखिल भारतीय संघ” की परिकल्पना की गई थी, जिसमें ब्रिटिश प्रांत और भारतीय राज्य शामिल थे।

(2) इस अधिनियम ने बर्मा को भारत से अलग नहीं किया और यह क्रिप्स मिशन के तहत किया गया था ।

(3) अधिनियम द्वारा परिकल्पित प्रांतीय स्वायत्तता की योजना में प्रत्येक प्रांत में एक कार्यकारी और विधायिका का प्रावधान किया गया।

(4) अधिनियम के तहत प्रांतों को पहली बार अलग संस्थाओं के रूप में मान्यता दी गई।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

57. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत, राजस्थान सरकार के अधीन सेवारत व्यक्ति को प्रभावित करने वाले अनुशासनात्मक मामलों पर अनिवार्य परामर्श का प्रावधान है?

(1) अनुच्छेद 320 (3)

(2) अनुच्छेद 325 (4)

(3) अनुच्छेद 318 (1)

(4) अनुच्छेद 322 (2)

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

58. राजस्थान विधान सभा में यदि किसी सदस्य को किसी मंत्री का ध्यान अति आवश्यक सार्वजनिक महत्त्व के मामले की ओर आकर्षित करना हो तो उसकी लिखित सूचना देनी होगी-

(1) मुख्यमंत्री को

(2) प्रमुख सचिव को

(3) अध्यक्ष को

(4) राज्यपाल को

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

59. भारत के वह राष्ट्रपति कौन थे, जिनके कार्यकाल में विशेष रूप से एक विशेष कैलेंडर वर्ष के तहत स्वतंत्रता के बाद से सबसे अधिक रिकॉर्ड संख्या में अध्यादेश बनाए गए थे?

(1) श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल

(2) श्री के. आर. नारायणन

(3) श्री प्रणब मुखर्जी

(4) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

60. राजस्थान विधान सभा के बारे में निम्नलिखित कथन पढ़िए और नीचे दिए गए कूट में से सही कथन / कथनों का चयन कीजिए-

(a) 1952 में राजस्थान विधान सभा में 160 सदस्य थे।

(b) विधान सभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों को प्रथम बार 1956 में बनाया गया था।

(c) राजस्थान विधान सभा की 22 स्थायी समितियां हैं ।

कूट –

(1) (a), (b) और (c) सही हैं

(2) केवल (b) और (c) सही हैं

(3) केवल (a) और (b) सही हैं

(4) केवल (a) सही है

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!