41. From 1956 onwards, how many Governors of other states have been given the additional charge of the Governor of Rajasthan?
(1) Nine states
(2) Seven states
(3) Eight states
(4) Ten states
(5) Question not attempted
1956 के उपरांत, कितने अन्य राज्यों के राज्यपालों को राजस्थान के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
(1) नौ राज्यों
(2) सात राज्यों
(3) आठ राज्यों
(5) अनुत्तरित प्रश्न
(4) दस राज्यों
Answer: 1
42. Regarding Directive Principles of State Policy, match List-1 with List -2 and select the correct answer from the code given below.
List-1 List-2
(a) Provide free legal aid to poor (i) 86th Constitutional Amendment
(b) Minimise income inequalities (ii) 44th Constitutional Amendment
(c) Voluntary formation of Cooperatives (iii) 42nd Constitutional Amendment
(d)Early childhood care (iv) 97th Constitutional Amendment
Code-
(1) (a)- (ii), (b)-(iv), (c)- (i), (d) (iii)
(2) (a)- (iii), (b)-(ii), (c)-(iv), (d)- (i)
(3) (a)- (iv), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(i)
(4) (a)- (i), (b)- (iv), (c)-(ii), (d) – (iii)
(5) Question not attempted
राज्य नीति के निर्देशक तत्त्वों के संबंध में सूची-1 का सूची-2 से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट मैं से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-1 सूची-2
(a) निर्धन को निःशुल्क कानूनी सहायता (i) 86वां संविधान संशोधन
(b) आय असमानता को न्यूनतम करना (ii) 44वां संविधान संशोधन
(c) सहकारी संघों का स्वैच्छिक निर्माण (iii) 42वां संविधान संशोधन
(d) प्रारंभिक बाल्यावस्था देखमाल (iv) 97वां संविधान संशोधन
कूट –
(1) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)- (i), (d)-(iii)
(2) (a)-(iii), (b)-(ii), (c)- (iv), (d) – (i)
(3) (a)-(iv), (b) (ii), (c)- (iii), (d)- (i
(4) (a)- (i), (b)-(iv), (c)-(ii), (d) (iii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
43. Which of the following group of leaders have become Chief Minister of Rajasthan for three or more than three times?
(1) Bhairon Singh Shekhawat, Haridev Joshi, Mohan Lal Sukhadia
(2) Vasundhara Raje, Ashok Gehlot, Shiv Charan Mathur
(3) Haridev Joshi, Shiv Charan Mathur, Vasundhara Raje
(4) Shiv Charan Mathur, Ashok Gehlot, Mohan Lal Sukhadia
(5) Question not attempted
निम्न में से कौनसे नेताओं के समूह तीन या तीन से अधिक बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं?
(1) गैरों सिंह शेखावत, हरिदेव जोशी, मोहन लाल सुखाड़िया
(2) वसुन्धरा राजे, अशोक गहलोत, शिव चरण माथुर
(3) हरिदेव जोशी, शिव चरण माथुर, वसुन्धरा राजे
(4) शिव चरण माथुर, अशोक गहलोत, मोहन लाल सुखाड़िया
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
44. What was the ‘Summit of the Future’?
(1) UN Conference
(2) G-20 Conference
(3) SCO Summit Meet
(4) QUAD Summit Meet
(5) Question not attempted
‘समिट ऑफ द फ्यूचर क्या था?
(1) संयुक्त राष्ट्र संघ सम्मेलन
(2) जी-20 सम्मेलन
(3) SCO शिखर सम्मेलन
(4) QUAD शिखर सम्मेलन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
45. Which of the British proposals, for the first time proposed that Executive Council of the Viceroy was to have mainly Indian Members, except for the Governor General and the Commander-in-Chief?
(1) Wavell Plan
(2) Government of India Act, 1947
(3) Cabinet Mission Plan
(4) Mountbatten Plan
(5) Question not attempted
45. किस ब्रिटिश प्रस्ताव, में पहली बार यह प्रस्तावित किया गया कि वायसराय की कार्यकारी परिषद् में गवर्नर जनरल एवं कमांडर-इन-चीफ के अलावा मुख्य रूप से भारतीय सदस्य होंगे?
(1) वेवल योजना
(2) भारत सरकार अधिनियम, 1947
(3) कैबिनेट मिशन योजना
(4) माउंटबेटन योजना
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
46. Who was made a member of the Commission of Inquiry set up by the Government to look into the Teen Kathia System?
(1) J.B. Kriplani
(2) Mahadev Desai
(3) Rajendra Prasad
(4) Mahatma Gandhi
(5) Question not attempted
सरकार द्वारा तीन कठिया व्यवस्था में जाँच के संदर्भ में बनाये गये जाँच आयोग में किसको सदस्य बनाया गय था?
(1) जे. बी. कृपलानी
(2) महादेव देसाई
(3) राजेन्द्र प्रसाद
(4) महात्मा गांधी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
47. राजस्थान विधान सभा में पेश किए गए निजी सदस्य विधेयकों के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है?
(1) राजस्थान की तीसरी विधान सभा में सबसे अधिक संख्या में निजी सदस्य विधेयक पेश किए गए।
(2) राजस्थान सामाजिक शिक्षा बोर्ड विधेयक, 1958, राजस्थान विधान सभा द्वारा पारित निजी सदस्य विधेयकों में से एक है।
(3) राजस्थान विधान सभा ने अपने विधायी कामकाज के इतिहास में केवल एक निजी सदस्य विधेयक पारित होते देखा है।
(4) 13वीं से 15वीं विधान सभा में कोई भी निजी सदस्य विधेयक पेश नहीं किए गए हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
48. 2024 में आयोजित सामान्य चुनावों में राजनीतिक दलों द्वारा जीती गई लोक सभा सीटों से संबंधित सूची-1 का सूची-2 से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-1 सूची-2
(a) समाजवादी पार्टी (i) 29
(b) ऑल इंडिया तृणमूल काँग्रेस (ii) 16
(c) द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (iii) 37
(d) तेलुगु देशम पार्टी (iv) 22
कूट-
(1) (a)- (ii), (b)- (i), (c)-(iii), (d)- (iv)
(2) (a)- (iii), (b)- (iv), (c)-(ii), (d)- (i)
(3) (a)- (i), (b)-(ii), (c)-(iv), (d)-(iii)
(4) (a)- (iii), (b)- (i), (c)- (iv), (d)-(ii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
49. राजस्थान के राज्यपाल की ‘स्मार्ट विलेज पहल’ निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा कार्यान्वित की जाती है?
(1) केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थान जैसे आईआईटी, एनआईटी और केंद्रीय विश्वविद्यालय आदि
(2) राजस्थान सरकार के अधीन महाविद्यालय
(3) निजी विश्वविद्यालय
(4) राज्य विश्वविद्यालय
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
50. राजस्थान के मुख्यमंत्री राहत कोष से निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए सहायता स्वीकृत नहीं की जाती है?
(1) विशेष रूप से महिला को लगी गंभीर चोटों के पीड़ितों को उपचार सहायता
(2) आकस्मिक दुर्घटना के कारण हानि एवं मृत्यु से पीड़ित गरीबों को सहायता
(3) प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता
(4) युद्ध एवं अन्य अभियानों में शहीद सैनिकों / घायल सैनिकों के साथियों को सहायता
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4