11. Which of the following type of forest of India has Parkland like landscape?
(1) Tropical Moist Deciduous Forest
(2) Moist Tropical Semi Evergreen Forest
(3) Dry Tropical-Deciduous and Thorny Forest
(4) Mountain Forest-Southern
(5) Question not attempted
भारत के निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन में पार्कलैंड जैसी दृश्यभूमि मिलती है?
(1) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन
(2) आर्द्र उष्णकटिबंधीय अर्द्ध सदाबहार वन
(3) शुष्क उष्णकटिबंधीय – पर्णपाती और काँटेदार वन
(4) पर्वतीय वन – दक्षिणी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
12. Which (River -Source) pair is incorrect?
(1) Son – Amarkantak Plateau
(2) Damodar-Bundelkhand Plateau
(3) Kaveri – Brahmagiri Hills
(4) Krishna – Western Ghats
(5) Question not attempted
कौनसा (नदी – स्त्रोत) का युग्म सुमेलित नहीं है?
(1) सोन – अमरकंटक पठार
(2) दामोदर – बुंदेलखंड पठार
(3) कावेरी – ब्रह्मगिरी पहाड़ियाँ
(4) कृष्णा – पश्चिमी घाट
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
दामोदर नदी झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर पश्चिम से पूर्व दिशा में बहती है। नदी का उद्गम झारखंड के छोटा नागपुर पठार की पहाड़ियों में होता है।
13. Consider the following statements and select the correct answer using code given below-
(A) Luni River system has its maximum catchment area in Rajasthan.
(B) River Khari is a tributary of River Banas.
(C) River Banas originates from Khamnor Hills.
Code-
(1) (A) and (C) are correct
(2) (A), (B) and (C) are correct
(3) (A) and (B) are correct
(4) (B) and (C) are correct
(5) Question not attempted
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये –
(A) लूनी नदी तंत्र का अधिकांश अपवाह क्षेत्र राजस्थान में है।
(B) खारी नदी, बनास नदी की सहायक नदी है।
(C) बनास नदी खमनौर की पहाड़ियों से निकलती है।
कूट-
(1) (A) और (C) सही है
(2) (A), (B) और (C) सही हैं
(3) (A) और (B) सही हैं
(4) (B) और (C) सही हैं
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
14. Kangra and Kullu Valleys are situated in which of the Himalayan ranges?
(1) Trans Himalayas
(2) Great Himalayas
(3) Middle or Lesser Himalayas
(4) Shivalik
(5) Question not attempted
कांगड़ा और कुल्लू घाटियाँ किस हिमालय पर्वतमाला में स्थित है?
(1) ट्रांस हिमालय
(2) बृहत् हिमालय
(3) मध्य या लघु हिमालय
(4) शिवालिक
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
15. Which (Tourist Centre – Place) is not a correct match?
(1) Mehrangarh-Bikaner
(2) Jaswant Thada – Jodhpur
(3) Swarn Kothi – Tonk
(4) Raniji-ki-Bawdi – Bundi
(5) Question not attempted
15. कौनसा (पर्यटन केन्द्र – स्थान) सुमेलित नहीं है?
(1) मेहरानगढ़ – बीकानेर
(2) जसवंत थड़ा – जोधपुर
(3) स्वर्ण कोठी – टॉक
(4) रानीजी की बावड़ी – बूंदी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
16. Steppe climatic conditions are not found in which of the following district of Rajasthan?
(1) Pali
(2) Jodhpur
(3) Jalore
(4) Jaipur
(5) Question not attempted
राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में स्टेपी जलवायु परिस्थितियाँ नहीं पाई जाती है?
(1) पाली
(2) जोधपुर
(3) जालौर
(4) जयपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
17. Which of the following statement/s is / are correct? Select the correct answer from the code given below-
(A) North Westerlies blow in Southern Hemisphere.
(B) Trade Winds are most regular of all planetary winds.
(C) Polar Easterlies blow from Sub-Polar to Polar region.
(D) Westerlies are more stable than Trade Winds.
Code-
(1) (A) and (D) are correct
(2) (A) and (B) are correct
(3) (B) and (C) are correct.
(4) Only (B) is correct
(5) Question not attempted
निम्नलिखित में से कौनसा /से कथन सही है/हैं? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) दक्षिणी गोलार्द्ध में उत्तर पश्चिमी पछुआ पवनें चलती हैं।
(B) सभी भूमंडलीय पवनों में व्यापारिक पवनें सबसे नियमित रूप से चलती हैं।
(C) ध्रुवीय पूर्वी पवनें उपध्रुवीय क्षेत्र से ध्रुवीय क्षेत्र की ओर चलती हैं।
(D) व्यापारिक पवनों की अपेक्षा पछुआ पवनें अधिक स्थिर होती हैं।
कूट-
(1) (A) तथा (D) सही हैं
(2) (A) तथा (B) सही हैं
(3) (B) तथा (C) सही हैं
(4) केवल (B) सही है
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
18. Where is the Aliabet off-shore oil field located among the following?
(1) Off Godavari Basin
(2) Gulf of Khambhat
(3) Off Kaveri Basin
(4) Gulf of Kachchh
(5) Question not attempted
अलियाबेट अपतटीय तेल क्षेत्र निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(1) गोदावरी बेसिन से दूर
(2) खंभात की खाड़ी
(3) कावेरी बेसिन से दूर
(4) कच्छ की खाड़ी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
19. “Heating of Tibet Plateau is the most important factor in the causation and maintenance of monsoonal circulation over India”, this statement was given by –
(1) P. Koteswaram
(2) Gilbert Walker
(3) Flohn
(4) Halley
(5) Question not attempted
“भारत में मानसून के संचरण के कारण एवं संधारण का सबसे प्रमुख कारक तिब्बत के पठार का गर्म होना है”, यह कथन है
(1) पी. कोटेश्वरम
(2) गिलबर्ट वॉकर
(3) फ्लोहन
(4) हैली
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
20. Select the correct descending order of the following countries, according to their total population, as per World Population Review 2024-
(1) France, South Korea, Italy, Thailand
(2) France, Thailand, South Korea, Italy
(3) Thailand, South Korea, France, Italy
(4) Thailand, France, Italy, South Korea
(5) Question not attempted
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू 2024 के अनुसार निम्नलिखित देशों का उनकी कुल जनसंख्या के अनुसार सही अवरोही क्रम है-
(1) फ्रांस, दक्षिण कोरिया, इटली, थाइलैंड
(2) फ्रांस, थाइलैंड, दक्षिण कोरिया, इटली
(3) थाइलैंड, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, इटली
(4) थाइलैंड, फ्रांस, इटली, दक्षिण कोरिया
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4