WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसे 1916 ई. में बिजोलिया किसान पंचायत का सरपंच नियुक्त किया गया था?

(A) ठाकरी पटेल

(B) मन्नालाल पटेल

(C) साधु सीताराम दास

(D) नानजी पटेल

Answer: B

मन्नालाल पटेल को बिजोलिया किसान पंचायत का सरपंच नियुक्त किया गया था।

बिजोलिया किसान आन्दोलन

  • बिजोलिया किसान आन्दोलन मेवाड़ राज्य के किसानों द्वारा 1897 ई. शुरू किया गया था।
  • बिजौलिया किसान आंदोलन का प्रथम चरण धाकड़ जाति पंचायत द्वारा चलाया जा रहा था। यह संगठन कमजोर प्रमाणित हुआ था ।
  • अतः विजयसिंह पथिक ने किसान आंदोलन को गति देने हेतु 1916 में बिजौलिया किसान पंचायत का गठन किया, जिसकी शाखाएं जागीर के प्रत्येक ग्राम में खोली गयी। इसमें एक केन्द्रीय कोष की स्थापना की।
  • जिसमें कृषक नियमित रूप से चंदा जमा करवाता था। इससे किसानों में स्वावलम्बन की भावना विकसित हुई जो आन्दोलन की सफलता का कारण भी बनी। मन्नालाल पटेल को किसान पंचायत का सरपंच नियुक्त किया गया।

Join Telegram GroupClick Here

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!