28 December 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (28 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 दिसंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
28 December 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs December 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz December 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 28 दिसंबर 2024
1. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने किन तीन न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है?
(a) चन्द्रशेखर शर्मा
(b) प्रमिल माथुर
(c) चन्द्र प्रकाश श्रीमाली
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
- राजस्थान हाई कोर्ट को तीन नए न्यायाधीश मिलने जा रहे हैं, इन अधिकारियों में रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जयपुर महानगर द्वितीय चंद्रप्रकाश श्रीमाली और जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर महानगर चंद्रशेखर शर्मा शामिल हैं।
- राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना 29 अगस्त 1949 को राजस्थान उच्च न्यायालय अध्यादेश, 1949 के तहत की गई थी।
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया, वे किस वर्ष में राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए थे?
(a) 2021
(b) 2020
(c) 2019
(d) 2017
Answer: C
Q3. स्वामित्व योजना के तहत राजस्थान की कितनी ग्राम पंचायतों में ‘संपत्ति कार्ड’ दिए जाएँगे?
(a) 3000
(b) 2500
(c) 5100
(d) 1000
Answer: A
Q4. राज्य सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी की मृत्यु होने पर मनोनीत परिजनों को कितने रुपये की बीमा राशि प्रदान की जाएगी?
(a) 50 लाख रुपये
(b) 25 लाख रुपये
(c) 1 करोड़ रुपये
(d) 10 लाख रुपये
Answer: B
Q5. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जयपुर में कहाँ रोप-वे का निर्माण किया जाएगा?
(a) आमेर फोर्ट
(b) नाहरगढ़ फोर्ट
(c) जयगढ़ फोर्ट
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
- जयपुर के पर्यटन स्थल आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट और जयगढ़ फोर्ट जाने के लिए रोप वे का निर्माण किया जाएगा।
Q6. राज्य के कोटा-बूँदी क्षेत्र को पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा का मॉडल बनाने हेतु ‘सुपोषित माँ अभियान’ का कौन-सा चरण प्रारंभ किया गया है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Answer: C
Q7. भारत के किस राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं प्रभावितों की बेहतर देखरेख हेतु ‘6-ई आधारित रणनीति’ के तहत कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश
Answer: A