27 December 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (27 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 27 दिसंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
27 December 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs December 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz December 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 27 दिसंबर 2024
Q1. राजस्थान के किस टाइगर रिज़र्व में पर्यटकों को बोटिंग से टाइगर सफारी करवाई जाएगी?
(a) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी
(b) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर
(c) रणथंभौर टाइगर रिज़र्व, सवाई माधोपुर
(d) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा
Answer: A
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. हाल ही में जारी भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 के अनुसार राजस्थान का अभिलेखित वन क्षेत्र कितना है?
(a) 12706.14 वर्ग किलोमीटर
(b) 32921 वर्ग किलोमीटर
(c) 27389. 33 वर्ग किलोमीटर
(d) 32869 वर्ग किलोमीटर
Answer: D
Q3. राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर ‘अटल जन सेवा शिविर’ कब आयोजित किया गया जायेगा?
(a) 26 दिसम्बर, 2024
(b) 25 दिसम्बर, 2024
(c) 23 दिसम्बर, 2024
(d) 29 दिसम्बर, 2024
Answer: A
Q4. बेंगलुरु में आयोजित सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले राजस्थान के पहले शटलर कौन बने हैं?
(a) अदविका शर्मा
(b) हरमन पण्डित
(c) संस्कार सारस्वत
(d) कृष्णा नागर
Answer: C
Q5. अजवाइन – मेथी, सुआ-सौंफ की खेती पर शोध के लिए महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय किस संस्थान के साथ कार्य करेगा?
(a) शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(b) राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र, तबीजी
(c) राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र, सेवर
(d) राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुर
Answer: B
Q6. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत किस विभाग में सबसे ज्यादा निवेश के लिए MoU हुआ है ?
(a) पशुपालन विभाग
(b) चिकित्सा विभाग
(c) शिक्षा विभाग
(d) ऊर्जा विभाग
Answer: D
- राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का आयोजन 9, 10 और 11 दिसंबर को किया गया।
Q7. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने राज्य के किस एयरपोर्ट का चयन ‘डिजी यात्रा’ सुविधा प्रदान करने के लिए किया है?
(a) सांगानेर एयरपोर्ट, जयपुर
(b) किशनगढ़ एयरपोर्ट, अजमेर
(c) महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, उदयपुर
(d) नाल एयरपोर्ट, बीकानेर
Answer: C