24 December 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (24 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 दिसंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
24 December 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs December 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz December 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 24 दिसंबर 2024
Q1. राजस्थान का 37वां वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र कौन-सा घोषित किया गया है?
(a) शाहबाद के जंगल बारां
(b) आसोप संरक्षण रिजर्व, भीलवाड़ा
(c) रणखार संरक्षण रिजर्व, सांचौर
(d) रोटू संरक्षण रिजर्व, नागौर
Answer: B
- भीलवाड़ा जिले के कोटडी तहसील के आसोप वन्यजीव क्षेत्र को राजस्थान का 37वां कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया गया है।
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. ताडोबा अंधारी (महाराष्ट्र) और पेंच टाइगर रिजर्व, मध्य प्रदेश में से बाघ-बाघिन को राज्य के किस टाइगर रिजर्व में लाया जाएगा?
(a) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी
(b) मुकुन्दरा हिल्सटाइगर रिजर्व, कोटा
(c) सरिस्का टाइगर रिजर्व, अलवर
(d) a और b
Answer: D
Q3. हाल ही में चर्चित सुशीला मीणा का संबंध किस जिले से है?
(a) डूंगरपुर
(b) प्रतापगढ़
(c) बांसवाड़ा
(d) भीलवाड़ा
Answer: B
Q4. राजस्थान में दुनिया का पहला निजी आदिवासी विश्वविद्यालय कहां बनाया गया है?
(a) ओसियां, जोधपुर
(b) शाहाबाद, बारां
(c) चौंप, जयपुर
(d) रानपुर, कोटा
Answer: D
Q5. राजस्थान के किस युवक ने ‘पॉकेट जीनियस प्रो’ कंप्यूटर बनाया है?
(a) चयन पंड्या
(b) दौलत सेन
(c) नरेश कुमार
(d) विनोद जांगिड़
Answer: A
- डूंगरपुर जिले के छोटे से गांव चीखली में रहने वाले कक्षा बारहवीं के छात्र चयन पंड्या ने ‘पॉकेट जीनियस प्रो’ कंप्यूटर बनाया है, जो सिर्फ साढ़े तीन इंच का है और इसका वजन मात्र 150 से 180 ग्राम तक है।
- इसमें आठ जीबी रैम, 256 जीबी से एक टीबी तक एसएसडी है। इस मिनी कम्प्यूटर से माउस, मॉनिटर, की-बोर्ड भी अटैच किए जा सकते हैं।
Q6. 21 दिसंबर 2024 को किसके द्वारा ‘शिल्पग्राम उत्सव 2024’ का शुभारंभ किया गया हैं?
(a) डॉ. प्रेमचंद बेरवा
(b) हरिभाऊ किसनराव बागड़े
(c) भजन लाल शर्मा
(d) दिया कुमारी
Answer: B
- राज्यपाल श्री हरीभाऊ किसनराव बागडे ने उदयपुर के शिल्पग्राम में पारंपरिक लोक वाद्य नगाड़े का वादन कर ‘शिल्पग्राम उत्सव 2024’ का शुभारंभ किया।
- यह महोत्सव 21 से 30 दिसंबर 2024 तक चलेगा।
Q7. राज्य सरकार व रीको के सहयोग से प्रतिवर्ष नीमराना दिवस कब मनाया जाएगा?
(a) 10 दिसंबर
(b) 11 सितम्बर
(c) 26 दिसंबर
(d) 24 दिसंबर
Answer: b
- राज्य सरकार व रीको के सहयोग से प्रतिवर्ष 11 सितम्बर को नीमराना दिवस कब मनाया जाएगा।