16 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

16 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (16 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 16 नवंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

16 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

16 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs November 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz November 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स नवंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 16 नवंबर 2024

Q1. राष्ट्रीय पशु संसाधन ब्यूरो, करनाल के वैज्ञानिकों ने किस संस्थान के साथ मिलकर स्वदेशी घोड़ों की जानकारी हेतु DNA चिप का विकास किया है?

(a) राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर

(b) केन्द्रीय ऊँट प्रजनन केन्द्र जोहड़बीड़, बीकानेर

(c) राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर

(d) पशुधन अनुसंधान केंद्र नोहर, हनुमानगढ़

Answer: C

Join Telegram GroupClick Here

Q2. नई दिल्ली के रवीन्द्र भवन में किसे साहित्य शिरोमणि साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा?

(a) डॉ. मेघना शर्मा

(b) डॉ. पद्मजा शर्मा

(c) डॉ. सीमा कुलश्रेष्ठ

(d) डॉ. कृति भारती

Answer: B

Q3. हाल ही में किस जिला कलेक्टर द्वारा जयपुर में ‘रास्ता खोलो अभियान’ का शुभारंभ किया गया है?

(a) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी

(b) टीना डाबी

(c) गौरव अग्रवाल

(d) कानाराम

Answer: A

Q4. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) द्वारा दक्षिण भारत में बहुतायत से होने वाले किस पौधे पर शोध किया गया है?

(a) रागी

(b) सहजन फली

(c) गुलमोहर

(d) सिल्वर फर

Answer: B

Q5. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ के किस पूर्व सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया है?

(a) नटवर सिंह

(b) सुंदरलाल ‘काका’

(c) गुरजंट सिंह बराड़

(d) महेंद्र सिंह मेवाड़

Answer: D

Q6. महान आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर राज्य में कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?

(a) धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान

(b) फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान

(c) स्वस्थ नारी चेतना अभियान

(d) सघन गुण नियंत्रण अभियान

Answer: A

Q7. नेशनल सैम्पल सर्वे (NSS) के व्यापक वार्षिक मॉड्यूलर सर्वे 2022-23 के अनुसार राजस्थान में 15 वर्ष के ऊपर कितने प्रतिशत लोग जानकारी के लिए इंटरनेट का प्रयोग करते हैं?

(a) 40%

(b) 54.1%

(c) 61.5%

(d) 59.6%

Answer: C

Leave a Comment

x