9 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (9 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 नवंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
9 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs November 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz November 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स नवंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 9 नवंबर 2024
Q1. राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर भजन लाल शर्मा ने कितनी महिलाओं को लखपति दीदी बनाए जाने की घोषणा की है?
(a) 2 लाख
(b) 1 लाख
(c) 5 लाख
(d) 3 लाख
Answer: B
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. विश्व की दूसरी सबसे बड़ी आइस शीट ग्रीनलैंड को स्कीइंग के जरिए पार करने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
(a) सुभाष चौधरी
(b) तनिष्क गौड़
(c) नीरज चौधरी
(d) अनिल चौधरी
Answer: C
- जयपुर के नीरज चौधरी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी आइस शीट ग्रीनलैंड को स्कीइंग के जरिए पार करने वाले पहले भारतीय बने हैं।
- नीरज ने प्रोजेक्ट साहस के तहत ग्रीनलैंड को स्कीइंग कर उसे क्रॉस किया हैं।
Q3. उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए राजस्थान से किसे प्रोटोकॉल कमेटी का सदस्य बनाया गया है?
(a) तेजस्वी गहलोत
(b) कृष्णा पूनिया
(c) धनंजय सिंह खींवसर
(d) वैभव गहलोत
Answer: A
Q4. बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (बिट्स) पिलानी के स्थापना दिवस पर केंद्र सरकार द्वारा कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा?
(a) 25 रुपये
(b) 30 रुपये
(c) 50 रुपये
(d) 60 रुपये
Answer: D
Q5. हाल ही में किस विभाग ने पार्सल सेवा की शुरुआत की है?
(a) शिक्षा विभाग
(b) राजस्थान पथ परिवहन निगम
(c) पर्यावरण एवं वन विभाग
(d) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग
Answer: B
- राजस्थान पथ परिवहन निगम ने हाल ही पार्सल व्यवस्था शुरू की है।
- राजस्थान रोडवेज अधिकारियों के अनुसार कोटा से जयपुर, जोधपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, चित्तौड़, शिवपुरी, बारां झालावाड़ समेत अन्य ऐसे शहर जहां बसों का संचालन किया जा रहा है, वहां पार्सल भेजा जाएगा।
Q6. जयपुर में 7 नवंबर, 2024 से 10 जनवरी, 2025 तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कौन-सा अभियान आयोजित किया जाएगा?
(a) ई-प्लेज अभियान
(b) कंज्यूमर केयर अभियान
(c) स्वस्थ्य नारी चेतना अभियान
(d) स्वच्छता ही सेवा अभियान
Answer: C
- जयपुर में 7 नवंबर, 2024 से 10 जनवरी, 2025 तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य नारी चेतना अभियान आयोजित किया जाएगा।
- जिसका मुख्य ध्येय 30 प्लस आयु की महिलाओं की ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के संबंध में जागरूकता एवं स्क्रीनिंग किया जाना है।
Q7. ताशकन्द में आयोजित 9वें वर्ल्ड मार्शल आर्ट गेम्स में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) शहादत अहमद
(b) अब्दुल्लाह अल फहदे
(c) हर्षिता शर्मा
(d) a और b दोनों
Answer: D