9 October 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (9 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 अक्टूबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
9 October 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs October 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz October 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अक्टूबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 9 अक्टूबर 2024
Q1. हाल ही में DRDO के द्वारा वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण कहाँ किया गया है?
(a) किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(b) चांधण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(c) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर
(d) पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
Answer: D
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों को किस ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आइडी’ योजना से जोड़ा जाएगा?
(a) ABC ID
(b) APAAR ID
(c) JAN AADHAR ID
(d) AADHAR ID
Answer: B
Q3. राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत राजस्थान के समेकित बाल विकास सेवाएँ निदेशालय (ICDS) को राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए कौन-सी रैंक प्राप्त हुई है?
(a) तीसरी
(b) दूसरी
(c) चौथी
(d) पहली
Answer: C
Q4. पशुपालन विभाग द्वारा भेड़-बकरियों में ‘पेस्ट डेस पेटिट्स रुमिनेंट्स (PPR) रोग’ से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम कहाँ से शुरू किया गया है?
(a) कंसली गाँव, कोटपुतली – बहरोड़
(b) देवमाली गाँव, ब्यावर
(c) धवा डोली गाँव, जोधपुर
(d) दादिया गाँव, जयपुर
Answer: D
Q5. राज्य के किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय स्केटिंग रिंग बनाया गया है?
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) जैसलमेर
Answer: B
Q6. 16 व 17 अक्टूबर, 2024 को ‘मारवाड़ महोत्सव’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) जैसलमेर
(d) सिरोही
Answer: A
Q7. राज्य के परिवेश पोर्टल का संबंध किस विभाग से है?
(a) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
(b) वन एवं पर्यावरण विभाग
(c) खान व भू-विज्ञान विभाग
(d) शिक्षा विभाग
Answer: C