8 October 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (8 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 8 अक्टूबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
8 October 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs October 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz October 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अक्टूबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 8 अक्टूबर 2024
Q1. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में ‘आदि गौरव सम्मान समारोह’ कहाँ आयोजित किया गया है?
(a) रामदेवरा धाम, जैसलमेर
(b) खाटू श्याम धाम, सीकर
(c) मानगढ़ धाम, बाँसवाड़ा
(d) खेमाबाबा धाम, बालोतरा
Answer: C
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. देश की स्वदेशी डेंगू वैक्सीन का ट्रायल कहाँ किया जा रहा है?
(a) AIIMS, जोधपुर
(b) SN मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
(c) SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर
(d) झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़
Answer: A
Q3. हाल ही में राजस्थान के किस उद्यान में टाइगर सफारी का लोकार्पण किया गया है?
(a) माचिया सफारी उद्यान, जोधपुर
(b) नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर
(c) सज्जनगढ़ उद्यान, उदयपुर
(d) अभेड़ा उद्यान कोटा
Answer: B
- जयपुर देश का पहला शहर बन गया, जहां लेपर्ड, लॉयन व एलिफेंट के बाद अब टाइगर सफारी भी की जा सकेगी।
Q4. हाल ही में आभानेरी उत्सव का आयोजन कहां गया गया है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) दौसा
(d) बीकानेर
Answer: C
Q5. लघु उद्योग भारती महिला संगठन जयपुर के द्वारा स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी 2024 कहां आयोजित की गई है?
(a) पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर
(b) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
(c) शिल्प हस्तकला केंद्र, जोधपुर
(d) कृषि विज्ञान केंद्र, झुन्झनू
Answer: B
- लघु उद्योग भारती महिला संगठन जयपुर के द्वारा स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी 2024 का आयोजन जयपुर के जवाहर कला केंद्र में 4 से 6 अक्टूबर तक किया गया।
- तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष संगोष्ठी भी रखी गई।
Q6. हाल ही में देहरादून में आयोजित हुई 7वीं राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग महिला-पुरुष चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने कितने पदक जीते हैं?
(a) 2 स्वर्ण
(b) 4 रजत पदक
(c) 6 कांस्य पदक
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
Q7. हाल ही में DRDO की किस लैब द्वारा कैमोफ्लेज टेक्नोलॉजी विकसित की गई है?
(a) जोधपुर
(b) सीकर
(c) उदयपुर
(d) माउंट आबू
Answer: A
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की जोधपुर स्थित रक्षा प्रयोगशाला ने आर्मी के हथियारों और वाहनों के लिए कैमोफ्लेज टेक्नोलॉजी विकसित की है। इसमें विशेष तरह का पेंट और स्टीकर तैयार किए गए हैं।