WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

18 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

18 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (18 सितंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 18 सितंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

18 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

18 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs September 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz September 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स सितंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न सितंबर 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 18 सितंबर 2024

Q1. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने हिंदी दिवस के अवसर पर किस भाषा में चिकित्सा शिक्षा शुरू करने की घोषणा की है?

(a) संस्कृत

(b) हिन्दी

(c) अंग्रेजी

(d) राजस्थानी

Answer: B

  • राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा के विद्यार्थियों को हिंदी माध्यम में भी अपनी पढ़ाई करने का विकल्प उपलब्ध होगा।
  • पहले चरण में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज-जोधपुर और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा शुरू की गई है।
Join Telegram GroupClick Here

Q2. शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पाठ्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी किस नए तकनीकी विषय को पढ़ेंगे?

(a) रोबोटिक्स

(b) स्पेस टेक्नोलॉजी

(c) आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI)

(d) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी

Answer: C

Q3. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किसे हिंदी सेवा पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया है?

(a) पवन कुमार जैन

(b) डॉ. चन्द्र प्रकाश देवल

(c) डॉ. मनीष शर्मा

(d) डॉ. दीपक राजपुरोहित

Answer: D

Q4. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

(a) मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर

(b) अल्बर्ट हॉल, जयपुर

(c) बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर

(d) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर

Answer: C

Q5. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने ‘सूर्य किरण एरोबेटिक शो’ का आयोजन कहाँ किया है?

(a) सूरतगढ़, श्रीगंगानगर

(b) देदानसर मैदान, जैसलमेर

(c) चांधण, जैसलमेर

(d) पोकरण, जैसलमेर

Answer: B

Q6. गाँधीनगर, गुजरात में आयोजित री-इन्वेस्ट 2024 में कुल सोलर ऊर्जा क्षमता श्रेणी में राजस्थान को देश में कौन-सा स्थान मिला है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Answer: A

Q7. 17 सितम्बर, 2024 को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किस अभियान का शुभांरभ किया है?

(a) सुरक्षित माँ, स्वस्थ बच्चा जागरूकता अभियान

(b) एक पेड़ माँ के नाम अभियान

(c) स्वच्छता ही सेवा अभियान

(d) प्रखर राजस्थान अभियान

Answer: C

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का झुंझुनू से समारोहपूर्वक आगाज किया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!