11 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (11 सितंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 11 सितंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
11 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs September 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz September 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स सितंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न सितंबर 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 11 सितंबर 2024
Q1. 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2024 तक राजस्थान द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?
(a) प्रखर राजस्थान अभियान
(b) नि-क्षय मित्र बनाएँ, टीबी हराएँ
(c) गिवअप अभियान
(d) मिशन मधुहारी अभियान
Answer: B
- राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक निक्षय मित्र बनाएं टीबी हराए अभियान आयोजित किया जाएगा।
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. हाल ही में जोधपुर वायु सेना एयरफोर्स स्टेशन से तीनों सेनाओं के उप-प्रमुखों ने किस विमान से उड़ान भरी है?
(a) तेजस
(b) मिग-29
(c) सुखोई Su-30MKI
(d) मिराज
Answer: A
Q3. हाल ही किसकी मेज़बानी में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार, 2024’ प्रदान किया है?
(a) चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
(b) राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
(c) राजस्थान वन विभाग
(d) राजस्थान पर्यटन विभाग
Answer: B
Q4. हाल ही में किसने सप्त शक्ति कमांड जयपुर की बागडोर संभाली है?
(a) ले. जनरल मनजिंदर सिंह
(b) मेजर विकास भांभू
(c) मेजर शैतान सिंह
(d) ले. कर्नल किशन सिंह
Answer: A
Q5. प्रवासी राजस्थानियों की संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा किसे ‘रूपरामका राजस्थानी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. चन्द्र प्रकाश देवल
(b) डॉ. कीर्ति शर्मा
(c) शंकर सिंह राजपुरोहित
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
Q6. हाल ही में ‘विषाणु युद्धाभ्यास’ का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) जैलसमेर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) अजमेर
Answer: D
- विषाणु युद्धाभ्यास का आयोजन नेशनल वन हेल्थ मिशन के तत्वावधान में राजस्थान के अजमेर जिले मे किया गया
- इस अभ्यास का उद्देश्य मानव स्वास्थ्य, पशुपालन और वन्यजीव क्षेत्रों के विशेषज्ञों से बनी राष्ट्रीय संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया टीम की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन करना था।
Q7. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा लेक टूरिज़्म के तहत गुजरात के रण ऑफ कच्छ की तर्ज पर ‘टेंट सिटी’ का विकास कहाँ किया जाएगा?
(a) नक्की झील, माउंट आबू
(b) फतेहसागर झील, उदयपुर
(c) सांभर झील जयपुर
(d) फॉयसागर झील, अजमेर
Answer: C