6 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

6 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (6 सितंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 सितंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

6 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

6 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs September 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz September 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स सितंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न सितंबर 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 6 सितंबर 2024

Q1. 2 सितम्बर, 2024 को फाइटर प्लेन मिग-29 राज्य में किस स्थान पर क्रैश हुआ है?

(a) कवास, बाड़मेर

(b) पोकरण, जैसलमेर

(c) चांधण, जैसलमेर

(d) सूरतगढ़, श्रीगंगानगर

Answer: A

Join Telegram GroupClick Here

Q2. पंजाब के अमृतसर में वाघा बॉर्डर की तरह ही राजस्थान में कहाँ BSF की रिट्रीट सेरेमनी शुरू होगी?

(a) घोटारू, जैसलमेर

(b) खाजूवाला, बीकानेर

(c) तनोट राय माता मंदिर कॉम्पलेक्स, जैसलमेर

(d) बबलियान सीमा चौकी, जैसलमेर

Answer: C

Q3. राज्य सरकार द्वारा हाईटेक कृषि सिखाने के लिए राज्य के कितने युवा प्रगतिशील कृषकों को इज़राइल सहित अन्य देशों में कृषि भ्रमण के लिए भेजा जाएगा?

(a) 150

(b) 100

(c) 200

(d) 250

Answer: B

Q4. राजस्थान की किस शटलर को इंटरनेशनल पैरालंपिक समिति द्वारा पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है?

(a) भावना जाट

(b) अरुंधति चौधरी

(c) मोनिका चौधरी

(d) सलोनी गुप्ता

Answer: D

Q5. राज्य सरकार द्वारा किन 2 जिलों की नगर परिषद् को नगर निगम घोषित किया गया है?

(a) पाली, भीलवाड़ा

(b) ब्यावर, चित्तौड़गढ़

(c) सलूंबर, सांचौर

(d) अलवर, बूँदी

Answer: A

  • भीलवाड़ा नगर परिषद और पाली नगर परिषद को नगर निगम बना दिया गया है।
  • नगर पालिका पुष्कर, नगर पालिका लालसोट और नगर पालिका शाहपुरा (जयपुर) को नगर परिषद घोषित किया है।
  • दौसा की महवा, चूरू की तारानगर, सीकर की लोसल और दौसा की बांदीकुई नगर पालिका को क्रमोन्नत किया गया है।
  • जोधपुर की ग्राम पंचायत कुड़ी भगतासनी और तिंवरी, जयपुर की ग्राम पंचायत जमवारामगढ़, झुंझुनूं की ग्राम पंचायत डूंडलोद, सुलताना और जाखल के अलावा जालोर की ग्राम पंचायत सायला को चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया गया है।

Q6. हाल ही में किसे फॉक्स स्टोरी इंडिया द्वारा वर्ष 2024 के भारत के 10 उभरते हुए युवा सितारों की सूची में सम्मिलित किया गया है?

(a) दिव्यकृति सिंह

(b) तनिष्क गौड़

(c) अनंत सिंह नरुका

(d) माहेश्वरी चौहान

Answer: B

Q7. पेरिस पैरालंपिक-2024 में जेवेलिन थ्रो F-46 स्पर्द्धा में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?

(a) देवेंद्र झांझड़िया

(b) अवनि लेखरा

(c) मोना अग्रवाल

(d) सुंदर सिंह गुर्जर

Answer: D

Leave a Comment

x