4 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

4 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (4 सितंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 सितंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

4 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

4 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs September 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz September 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स सितंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न सितंबर 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 4 सितंबर 2024

Q1. प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को दी जा रही राशि को 6500 रुपये से बढ़ाकर कितना किया गया है?

(a) 12,000

(b) 10,000

(c) 15,000

(d) 9500

Answer: B

  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को पहली संतान के जन्म पर अब 6500 रुपए की बजाय 10000 रुपए मिलेंगे। यह राशि 1 सितंबर से लागू होगी।
Join Telegram GroupClick Here

Q2. राज्य सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर किस यूनिट का गठन किया जाएगा?

(a) अमृता देवी यूनिट

(b) रानी लक्ष्मीबाई यूनिट

(c) कालीबाई यूनिट

(d) कालिका यूनिट

Answer: D

Q3. राज्य शिक्षा विभाग द्वारा उदयपुर में आयोजित 28वें भामाशाह सम्मान समारोह में कितने भामाशाहों को सम्मानित किया गया है?

(a) 135

(b) 150

(c) 157

(d) 145

Answer: C

Q4. जर्मनी में आयोजित दूसरी विश्व बधिर निशानेबाज़ी चैम्पियनशिप में किसने महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता है?

(a) अनीता चौधरी

(b) अनुया प्रसाद

(c) अवनि लेखरा

(d) मोना अग्रवाल

Answer: B

Q5. भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन व ड्रग लेकर आने वाले ड्रोन की निगरानी हेतु किसके द्वारा एंटी ड्रोन सिस्टम स्थापित किया गया है?

(a) भारतीय सेना

(b) राजस्थान पुलिस

(c) सीमा सुरक्षा बल (BSF)

(d) केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF)

Answer: C

Q6. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किस स्थान पर क्रिकेट अकादमी बनाई जाएगी?

(a) कोलिड़ा, सीकर

(b) राजगढ़, चूरू

(c) चौंप, जयपुर

(d) खींवसर, नागौर

Answer: D

  • राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर कस्बे में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए 30 करोड़ रुपए की लागत से क्रिकेट एकेडमी बनाई जाएगी।

Q7. IMD द्वारा जारी 2024 के स्मार्ट सिटी इंडेक्स के अनुसार विश्व की टॉप-10 स्मार्ट सिटिज़ में राज्य का कौन-सा शहर शामिल हैं?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) बीकानेर

Answer: C

Leave a Comment

x