31 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (31 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 31 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
31 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 31 अगस्त 2024
Q1. हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने राजस्थान से किस औद्योगिक क्षेत्र को औद्योगिक स्मार्ट सिटी में शामिल किया हैं?
(a) अजमेर-ब्यावर
(b) जोधपुर-पाली
(c) बाड़मेर-बालोतरा
(d) बाड़मेर-जैसलमेर
Answer: B
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. हाल ही में चर्चा में रही बाघिन महक का संबंध किस जैविक उद्यान से है?
(a) अभेड़ा जैविक उद्यान, कोटा
(b) माचिया जैविक उद्यान, जोधपुर
(c) नारगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर
(d) सज्जनगढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर
Answer: A
Q3. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा RGHS योजना में किन को शामिल करने का विकल्प दिया है?
(a) चाचा-चाची
(b) दादा-दादी
(c) सास-ससुर
(d) ताऊ-ताई
Answer: C
Q4. राज्य सरकार द्वारा किस स्थान पर सौर ऊर्जा परियोजना के लिए भूमि आवंटित की गई है?
(a) पूगल बीकानेर
(b) चांदन जैसलमेर
(c) देवगढ़ प्रतापगढ़
(d) भडला जोधपुर
Answer: A
Q5. MSME मंत्रालय का राज्य में टेक्नोलॉजी सेंटर कहां बनाया जाएगा?
(a) कोटा
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) जोधपुर
Answer: C
Q6. हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा राज्य में जीएसटी भवन का उद्घाटन कहां किया गया है?
(a) उदयपुर
(b) सिरोही
(c) बीकानेर
(d) जोधपुर
Answer: A
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उदयपुर में हिरण मगरी क्षेत्र में स्थित नए जीएसटी (GST) भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में वैदिक मंत्रोच्चार और परिसर को आधिकारिक रूप से खोलने के लिए पट्टिका का अनावरण शामिल था।
Q7. राज्य सरकार ने किसानों और पशुपालकों की समृद्धि एवं कल्याण के लिए किस योजना के पोर्टल की शुरुआत की है?
(a) मुख्यमंत्री किसान उर्जा योजना
(b) राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना
(c) मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना
(d) मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना
Answer: B
- राज्य सरकार ने किसानों और पशुपालकों की समृद्धि एवं कल्याण के लिए राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के पोर्टल की शुरुआत की है।
- ई-मित्र केन्द्र या संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से ऋण आवेदन किए जा सकेंगे। ऋण प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यों को ही मिलेगा।