29 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

29 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (29 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 29 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

29 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in/

29 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 29 अगस्त 2024

Q1. हाल ही में किसे राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुना गया है?

(a) रवनीत सिंह

(b) राजेंद्र राठौड़

(c) मदन राठौड़

(d) घनश्याम तिवाड़ी

Answer: A

  • केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुना गया है।
Join Telegram GroupClick Here

Q2. सोशल मीडिया से जुड़े ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन-1’ के तहत किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा 25 चैलेंज का शुभारंभ किया गया है?

(a) भूपेंद्र यादव

(b) अर्जुनराम मेघवाल

(c) अश्विनी वैष्णव

(d) गजेंद्र सिंह शेखावत

Answer: C

Q3. उत्तर-पश्चिम रेलवे के किस मंडल की ओर एकीकृत क्रू मॉनिटरिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है?

(a) अजमेर रेलवे मंडल

(b) जोधपुर रेलवे मंडल

(c) जयपुर रेलवे मंडल

(d) बीकानेर रेलवे मंडल

Answer: B

Q4. रोहतक में संपन्न अंडर-23 सीनियर नेशनल फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में किस महिला पहलवान ने काँस्य पदक जीता है?

(a) अरुंधति चौधरी

(b) मंजूबाला

(c) सोनिया ओड़

(d) दिशा फौजदार

Answer: C

Q5. केंद्र सरकार द्वारा संचालित पोषण ट्रैकर की जून-2024 रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में कितने प्रतिशत बच्चे बौनेपन से ग्रसित है?

(a) 6.24 प्रतिशत

(b) 17.02 प्रतिशत

(c) 35.60 प्रतिशत

(d) 6.00 प्रतिशत

Answer: A

Q6. शिक्षा मंत्रालय द्वारा किसे नेशनल टीचर्स अवॉर्ड-2024 के लिए चयनित किया गया है?

(a) हुकमचंद चौधरी

(b) बलजिंदर सिंह

(c) शिला आसोपा

(d) a और b दोनों

Answer: D

Q7. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से पहले किस प्रत्येक प्रशासनिक इकाई पर इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किए जाएंगे?

(a) ब्लॉक स्तर पर

(b) जिला स्तर पर

(c) संभाग स्तर पर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

Leave a Comment

x