26 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (26 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 26 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
26 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 26 अगस्त 2024
Q1. हाल ही में राजस्थान फुटबॉल संघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) दिलीप सिंह शेखावत
(b) मानवेन्द्र सिंह जसोल
(c) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
(d) रफीक अहमद सिंधी
Answer: B
- मानवेंद्र सिंह जसोल राजस्थान फुटबॉल संघ के पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है। इसके साथ ही दिलीप सिंह शेखावत भी पुनः निर्विरोध सेक्रेट्ररी चुने गए तथा संपूर्ण कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई।
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. अटल भूजल योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) दूसरा
(b) पहला
(c) चौथा
(d) तीसरा
Answer: D
- अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें स्थान से तीसरे स्थान पर आ गया है। भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 25 दिसंबर 2019 को शुरू की गई अटल भूजल योजना वर्तमान में प्रदेश के 17 जिलों में संचालित है।
Q3. राजस्थान में पहली बार 6 दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 26-31 अगस्त, 2024
(b) 25-30 अगस्त, 2024
(c) 24-29 अगस्त, 2024
(d) 23-28 अगस्त, 2024
Answer: A
- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर 29 अगस्त को राजस्थान में पहली बार सप्ताहभर तक विभिन्न खेलों के आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम में किए जाएंगे। यह खेल 26 से 31 अगस्त तक होंगे।
Q4. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तर भारत के पहले ‘विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट’ का उद्घाटन कहाँ किया है?
(a) कोटा
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) चित्तौड़गढ़
Answer: C
- जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तर भारत के पहले ‘विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट’ का उद्घाटन किया है।
Q5. 22 अगस्त, 2024 को लागू हुई मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत राज्य सरकार कितने रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी?
(a) 15,000
(b) 8,000
(c) 20,000
(d) 10,000
Answer: D
- बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में राज्य में मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना लागू की गई है। योजना का उद्देश्य राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करना है।
Q6. राजस्थान के किस खिलाड़ी के नाम से केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्मारक डाक टिकट जारी किया है?
(a) माहेश्वरी चौहान
(b) अनंतजीत सिंह नरुका
(c) देवेंद्र झाझड़िया
(d) सुंदर सिंह गुर्जर
Answer: B
Q7. पेरिस पैरालंपिक-2024 खेलों में राज्य की किस खिलाड़ी द्वारा देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया जाएगा?
(a) कृष्णा नागर
(b) अरुंधति चौधरी
(c) अवनी लेखरा
(d) अनीता चौधरी
Answer: B
पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों में राजस्थान से 10 खिलाड़ी भाग लेंगे।
- शूटिंग में अवनी लेखरा, मोना अग्रवाल, निहाल सिंह, अमीर अहमद भट और रुद्राक्ष खंडेलवाल
- भाला फेंक – संदीप चौधरी, सुंदर सिंह गुर्जर
- रोइंग- अनीता चौधरी
- बैडमिंटन – कृष्णा नागर
- तीरंदाजी – श्याम सुंदर