23 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (23 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
23 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 23 अगस्त 2024
Q1. भारतीय सेना द्वारा लद्दाख में बनाए गए युद्ध स्मारक में राज्य के किस महावीर चक्र विजेता की प्रतिमा का अनावरण किया गया है?
(a) मेजर पीरू सिंह
(b) ब्रिगेडियर उदयसिंह भाटी
(c) ले. कर्नल किशन सिंह
(d) मेजर शैतान सिंह
Answer: B
- ब्रिगेडियर उदयसिंह भाटी शेरगढ़ के गड़ा गांव, जोधपुर के निवासी थे। उनका जनवरी 2000 में देहांत हो गया। वे गोरखा राइफल में थे। ब्रिगेडियर उदयसिंह भाटी की प्रतिमा तुरतुक युद्ध स्मारक लद्दाख में लगाई गई है।
- वर्ष 1971 की लड़ाई में उदयसिंह भाटी कर्नल थे।
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. पंजाब के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया द्वारा विमोचित पुस्तक ‘अरण्यम्’ के लेखक कौन है?
(a) प्रह्लाद सिंह ‘झोरड़ा’
(b) भंवरलाल भ्रमर
(c) सोनाली सुथार
(d) राहुल भटनागर
Answer: D
- पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सेवानिवृत्त सीसीएफ और एनटीसीए के सदस्य राहुल भटनागर की हाल ही में लिखित पुस्तक अरण्यम् का विमोचन किया।
Q3. राजस्थान के दूसरे आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की जाएगी?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) अजमेर
Answer: D
- राजस्थान का दूसरा आयुर्वेद-योग-प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय अजमेर में स्थापित किया जाएगा।
Q4. 25 अगस्त, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस संस्थान के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में भाग लेंगे?
(a) राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर
(b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(c) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(d) श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
Answer: A
Q5. मल्टी नेशनल एयर एक्सरसाइज ‘तरंग शक्ति-2024 का आयोजन राज्य के किस एयरबेस पर किया जाएगा?
(a) जैसलमेर एयरबेस
(b) बाड़मेर एयरबेस
(c) बीकानेर एयरबेस
(d) जोधपुर एयरबेस
Answer: D
Q6. राज्य जल संसाधन मंत्री द्वारा बाँधों में जल की उपलब्धता, सिंचाई के लिए पानी की जानकारी हेतु कौन-सा एप लॉन्च किया गया है?
(a) जलमित्र एप
(b) किसान साथी एप
(c) सेव अवर सोल एप
(d) नजर सिटीजन एप
Answer: B
Q7. वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR) ने एस्पायर स्कीम के तहत किस संस्थान को बाजरे की भूसी से परिरक्षण शोध का प्रोजेक्ट दिया है?
(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) श्री बलदेव मिर्धा राजकीय महाविद्यालय, नागौर
(c) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) a और b दोनों
Answer: D