22 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (22 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 22 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
22 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 22 अगस्त 2024
Q1. हाल ही में राज्य के किस जिले में निकल व क्रोमियम की खोज की गई है?
(a) उदयपुर
(b) डूंगरपुर
(c) श्रीगंगानगर
(d) झुंझुनूँ
Answer: B
- हाल ही में राज्य के डूंगरपुर जिले में निकल व क्रोमियम की खोज की गई है।
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बने हैं?
(a) सचिन तंवर
(b) बृजेश चौधरी
(c) राजेश गुर्जर
(d) प्रदीप यादव
Answer: A
- प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में सचिन तंवर पर सबसे अधिक 2.15 करोड़ की बोली लगी, जबकि भारत के स्टार खिलाड़ी परदीप नरवार को उन्होंने पछाड़ दिया है।
Q3. फेमिना मिस इंडिया राजस्थान-2024 का खिताब किसने जीता है?
(a) प्रियन सेन
(b) हर्षिका बत्रा
(c) मनिका सुथार
(d) वैष्णवी शर्मा
Answer: D
- जयपुर की वैष्णवी शर्मा ने फेमिना मिस इंडिया राजस्थान-2024 का खिताब जीता है। इससे पहले वैष्णवी शर्मा ने मिस राजस्थान 2023 का खिताब जीता था।
Q4. भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति के अंतर्गत राजपूताना राइफल्स की कौन-सी बटालियन हिस्सा ले रही है?
(a) जैसलमेर बटालियन
(b) जयपुर बटालियन
(c) उदयपुर बटालियन
(d) बाड़मेर बटालियन
Answer: C
- राजपूताना राइफल्स की बटालियन उदयपुर शहर से सटी एकलिंगगढ़ छावनी में है। राजपूताना राइफल्स उदयपुर बटालियन के जांबाज जवान श्रीलंका में चल रहे भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति में अपनी प्रतिभा का परचम फहरा रहे हैं।
Q5. राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित कौन-सा अभियान शुरू किया गया है?
(a) ई-प्लेज अभियान
(b) गिव अप अभियान
(c) क्लीन स्वीप अभियान
(d) पुकार अभियान
Answer: B
- राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गिव अप अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटवा सकता है।
Q6. राजस्थान में पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा करने वाले SOG के किस मुखिया को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाज़ा गया है?
(a) सुशीला यादव
(b) दीपक जोशी
(c) रत्नदीप
(d) विजय ‘कुमार सिंह
Answer: D