14 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

14 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (14 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

14 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

14 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 14 अगस्त 2024

Q1. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क- 2024 की रैंकिंग के 9वें संस्करण में देश के टॉप 100 संस्थानों में राज्य के कितने संस्थान शामिल हैं?

(a) 2

(b) 5

(c) 4

(d) 6

Answer: C

  • देश के टॉप 100 संस्थानों में राज्य के 4 संस्थान शामिल हैं।
  • इसमें पिलानी स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की 23वीं, जोधपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 68वीं, जयपुर स्थित मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की 82वीं और जोधपुर स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज की 83वीं रैंक रही है।

NOTE: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने भारत में उच्च शैक्षणिक संस्थानों की हाल ही में जारी 9वीं भारत रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

Join Telegram GroupClick Here

Q2. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ‘टाइप-1 डायबिटीज’ से बचाव के लिए राज्य में कौन-सा कार्यक्रम शुरू किया गया है?

(a) मिशन मधुहारी

(b) संपूर्णता अभियान

(c) मिशन अनामिका

(d) पुकार अभियान

Answer: A

  • मिशन मधुहारी के तहत शुरू किया गया यह अभियान टाइप-1 डायबिटीज के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इससे बचाव के उपायों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री – श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर

Q3. राज्य में ऐसा पार्क कहाँ है, जो अंगदान- देहदान के लिए प्रेरित कर रहा है?

(a) अजमेर

(b) कोटा

(c) भीलवाड़ा

(d) जयपुर

Answer: B

Q4. हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया है?

(a) 71वाँ

(b) 78वाँ

(c) 74वाँ

(d) 75वाँ

Answer: D

  • राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना 29 अगस्त 1949 को जोधपुर में हुई थी।

Q5. नेपाल में संपन्न इंडो नेपाल यूथ गेम्स चैंपियनशिप 2024 में अंडर-17 वर्ग की मुक्केबाजी स्पर्धा में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) मंजू चौधरी

(b) मोनिका चौधरी

(c) अरुंधति चौधरी

(d) मोनिका प्रजापत

Answer: B

Q6. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा शोध हेतु किस संस्थान के साथ MoU किया गया है?

(a) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर

(b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

(c) ट्रांसडिसिप्लीनरी रिसर्च फाउंडेशन

(d) बोस्टन आईटी सॉल्यूशंस प्रा. लि., कर्नाटक

Answer: C

Q7. भुवनेश्वर में हुई 40वीं सब जूनियर और 50वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान के तैराकों ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(a) 11 पदक

(b) 6 पदक

(c) 13 पदक

(d) 10 पदक

Answer: D

  • भुवनेश्वर में संपन्न हुई 40वीं सब जूनियर और 50वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य सहित कुल 10 पदक जीते।

Leave a Comment

x