10 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

10 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (10 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

10 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

10 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 10 अगस्त 2024

Q1. जयपुर टाइगर फेस्टिवल में आयोजित ‘बेस्ट टाइगर फोटो एग्जीबिशन’ के लिए किसे प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) मैनाक राय

(b) गौरव दाधीच

(c) नारायण मालू

(d) सुब्बैया नल्ला मुथु

Answer: C

  • जयपुर टाइगर फेस्टिवल की टाइगर फोटो एग्जीबिशन की अवॉर्ड सेरेमनी जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित हुई। इस समारोह में बेहतरीन फोटोग्राफर्स को उनकी अद्वितीय तस्वीरों और बाघ संरक्षण क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया।
  • प्रथम रहे नारायण मालू को 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

Join Telegram GroupClick Here

Q2. राज्य में 10 दिवसीय ‘आदि बाजार महोत्सव’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) ललित कला अकादमी, जयपुर

(b) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर

(c) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

(d) भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर

Answer: D

  • राज्य में 10 दिवसीय ‘आदि बाजार महोत्सव’ का आयोजन भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर में किया जा रहा है। इस 10 दिन के महोत्सव का आयोजन ट्राइफेड और लोक कला मंडल के सहयोग से किया जा रहा है।

Q3. ‘राजस्थान अक्षय ऊर्जा बिजनेस प्रमोशन समिट 2024′ में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने ऊर्जा क्षेत्र में किस उपक्रम के साथ 4200 करोड़ का MoU किया है?

(a) अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

(b) GAIL इंडिया लिमिटेड

(c) रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड

(d) फीनिक्स इंडिया लिमिटेड

Answer: B

Q4. पूर्वी राजस्थान के दूरस्थ क्षेत्रों में क्षेत्रीय विकास हेतु कौन सी योजना शुरू की जाएगी?

(a) जनजाति क्षेत्र विकास योजना

(b) मगरा क्षेत्र विकास योजना

(c) बृज क्षेत्रीय विकास योजना

(d) मेवात क्षेत्र विकास योजना

Answer: C

Q5. राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले किस खिलाड़ी को बेस्ट फाइटर घोषित किया है?

(a) अनुज भारद्वाज

(b) अरुंधति चौधरी

(c) माहेश्वरी चौहान

(d) अनंतजीत सिंह नरुका

Answer: A

Q6. भुवनेश्वर में आयोजित सब-जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(a) 4

(b) 7

(c) 5

(d) 10

Answer: B

Q7. राजस्थान के किस टाइगर रिज़र्व को 9 बाघ-बाघिन दिए जाएंगे?

(a) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व

(b) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व

(c) धौलपुर करौली टाइगर रिज़र्व

(d) a और b दोनों

Answer: D

  • मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व और रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में नौ बाघ-बाघिन छोड़े जाएंगे। इसके अलावा मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में सुविधाओं को विकसित कर जल्द ही टाइगर सफारी को भी शुरू किया जाएगा।

Leave a Comment

x