7 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

7 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (7 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

7 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

7 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 7 अगस्त 2024

Q1. हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का कार्यवाहक अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(a) संगीता आर्य

(b) केसरी सिंह राठौड़

(c) डॉ. मंजू शर्मा

(d) कैलाशचंद्र मीणा

Answer: D

  • राजस्थान राज्य के गठन के समय कुल 22 प्रांतों में से मात्र 3 प्रांत जयपुर, जोधपुर एवं बीकानेर में ही लोक सेवा आयोग कार्यरत थे।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना दिनांक 22 दिसम्बर, 1949 को हुयी थी।

Join Telegram GroupClick Here

Q2. मरुधरा लोक कला एवं संगीत सेवा संस्थान, जोधपुर द्वारा किसे ‘मरुधरा गौरव सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया है?

(a) भंवरलाल भ्रमर

(b) मीता पंडित

(c) सोनाली सुथार

(d) प्रह्लाद सिंह ‘झोरड़ा’

Answer: B

  • मरुधरा लोक कला एवं संगीत सेवा संस्थान, जोधपुर द्वारा ग्वालियर घराने की शास्त्रीय गायिका मीता पंडित को मरुधरा गौरव सेवा सम्मान 2024 से नवाजा गया।

Q3. 22वीं राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) उदयपुर

(d) कोटा

Answer: A

  • जयपुर के जगतपुरा स्थित राजस्थान राइफल शूटिंग प्रशिक्षण केंद्र में 22वीं राजस्थान राज्य शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान राइफल शूटिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था।

Q4. 15 अगस्त पर दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में राजस्थान से कितनी महिला जनप्रतिनिधियों का चयन किया गया है?

(a) पाँच

(b) सात

(c) आठ

(d) दस

Answer: C

  • स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय समारोह में राजस्थान की ओर से आठ महिला जनप्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

Q5. वन विभाग द्वारा 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव में किसे ‘अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा?

(a) हिम्मता राम भांभू

(b) पवन कुमार जैन

(c) विष्णु लाम्बा

(d) धर्मपाल डोगीवाल

Answer: B

Leave a Comment

x