3 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (3 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 3 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
3 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 3 अगस्त 2024
Q1. राजस्थान में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए जयपुर में राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किस थीम पर किया जाएगा?
(a) कमिटेड एंड डिलीवर्ड
(b) राइजिंग राजस्थान
(c) ग्रीन राजस्थान
(d) कलरफुल राजस्थान
Answer: B
- राजस्थान में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए इस बार इनवेस्टमेंट समिट 9 से 11 दिसम्बर को जयपुर में होगी। समिट की थीम ‘राइजिंग राजस्थान’ होगी।
- इसके लिए राजस्थान सरकार 8 देशों में निवेशकों के पास जाएगी। इनमें जापान, इंग्लैंड, दक्षिण कोरिया, यूके, जर्मनी, अमरीका, सिंगापुर और यूएई शामिल हैं।
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. जूनागढ़ के सक्करबाग जू से शेर का जोड़ा किस बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया है?
(a) मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क, बीकानेर
(b) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर
(c) माचिया सफारी बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर
(d) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर
Answer: D
Q3. महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कितने आँगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे?
(a) सात
(b) दस
(c) पाँच
(d) आठ
Answer: C
- राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे। इसको लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने ऐलान किया है।
Q4. टोक्यो, जापान में आयोजित इंडियन ट्रेड फेयर कार्यक्रम में डॉ. श्यामलता गहलोत के किस कला को सम्मानित किया गया है?
(a) उस्ताकला
(b) टेराकोटा
(c) थेवाकला
(d) कोफ्तगिरी
Answer: D
- इंडियन एंबेसी टोक्यो की तरफ से डॉ. श्यामलता ने अपनी कला के माध्यम से राजस्थान की संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई।
- श्यामलता गहलोत ने अपनी कोफ्तगिरी की कला से भारत का परचम लहराया। कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित किया गया।
Q5. स्कूली बच्चों को नशे से बचाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर किस अभियान की शुरुआत की जायेगी?
(a) ई – साक्ष्य अभियान
(b) ई-प्लेज अभियान
(c) ई-सुविधा अभियान
(d) ई-चक्षु अभियान
Answer: B
- स्कूली बच्चों को नशे से बचाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर ई-प्लेज अभियान की शुरुआत की जायेगी।
- इसके तहत स्कूल कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को महीने में एक दिन टास्क देगा। इसमें बच्चे अपने अभिभावकों की मदद से सोशल मीडिया पर नशे से दूर रहने के संबंध में संदेश प्रसारित करेंगे।
Q6. TiE राजस्थान ने राज्य के स्टार्टअप्स को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किसके साथ MoU किया है?
(a) कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम इंडिया (CERT-In)
(b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
(c) बोस्टन आईटी सॉल्यूशंस प्रा. लि., कर्नाटक
(d) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर
Answer: C
- टीआईई राजस्थान और बोस्टन आईटी नेराज्य केस्टार्टअप्स कोतकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- समझौते के तहत, स्टार्टअप्स को टीईटी (प्रौद्योगिकी-सक्षम प्रशिक्षण), अनुप्रयोग-उन्मुख प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और क्वांटम पाठ्यक्रम, उद्योग के साथ साझेदारी और अन्य कौशल प्रदान किए जाएंगे।
Q7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दैनिक भास्कर समूह द्वारा 2 अगस्त से चलाए जा रहे किस अभियान की सराहना की है?
(a) यशस्वी सरपंच अभियान
(b) पक्षी मित्र अभियान
(c) कुल्हाड़ी बंद पंचायत अभियान
(d) एक पेड़ एक जिंदगी अभियान
Answer: D
- इस अभियान का मुख्य उद्देश्य औषधीय पौधों, देशी पौधों की प्रजातियों के महत्व, संरक्षण, उपयोग और उपयोगिता के बारे में अधिक जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करना था।
PDF Download | Click Here |