2 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

2 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (2 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

2 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

2 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 2 अगस्त 2024

Q1. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा ‘वर्ल्ड ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह’ का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 5 से 11 अगस्त, 2024 तक

(b) 1 से 7 अगस्त, 2024 तक

(C) 15 से 21 अगस्त, 2024 तक

(d) 7 से 14 अगस्त, 2024 तक

Answer: B

  • सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद के स्नातकोत्तर प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग की ओर से 1 से 7 अगस्त तक वर्ल्ड ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
Join Telegram GroupClick Here

Q2. राजस्थान कैडर के किस पूर्व IAS को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का सदस्य बनाया गया है?

(a) रोहित सिंह

(b) डॉ. रविंद्र गोस्वामी

(c) नीना सिंह

(d) मोहनलाल लाटर

Answer: A

Q3. मुख्यमंत्री ने बजट पारित करते हुए 29 जुलाई 2024 को किन दो शहरों में नए विकास प्राधिकरण बनाए जाने की घोषणा की है?

(a) कोटा-बूँदी

(b) पाली-भीलवाड़ा

(c) प्रतापगढ़-डूंगरपुर

(d) भरतपुर-बीकानेर

Answer: D

Q4. राज्य में तीन दिवसीय ‘सावन श्रृंगार उत्सव’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर

(b) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

(c) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर

(d) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर

Answer: B

  • जवाहर कला केन्द्र में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक सावन श्रृंगार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Q5. देश में पहली बार किस शहर में बालकनी सोलर सिस्टम की शुरुआत की गई है?

(a) जयपुर

(b) बारां

(c) जैसलमेर

(d) बाड़मेर

Answer: A

  • फ्लैट में सोलर सिस्टम से बिजली पैदा करने के लिए परीक्षण के मकसद से मंगलवार को राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (आरईआरसी) के भवन में बालकनी सोलर सिस्टम लगाया।
  • इसके साथ बालकनी सोलर सिस्टम का परीक्षण तथा शुरुआत करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया।

Q6. राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थानी साहित्य को बढ़ावा देने के लिए किस उत्सव का आयोजन किया जाएगा?

(a) कोमल कोठारी साहित्य उत्सव

(b) कन्हैयालाल सेठिया साहित्य उत्सव

(c) विजयदान देथा साहित्य उत्सव

(d) डॉ. सीताराम लालस साहित्य उत्सव

Answer: C

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में पर्यटन कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर विजय दान देथा साहित्य उत्सव मनाने की घोषणा की है।

Q7. कोयम्बटूर, तमिलनाडु में संपन्न जूनियर राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(a) 12 पदक

(b) 15 पदक

(c) 8 पदक

(d) 19 पदक

Answer: D

  • कोयम्बटूर, तमिलनाडु में संपन्न जूनियर राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में राजस्थान ने 8 स्वर्ण, 4 रजत व 7 कांस्य सहित कुल 19 पदक जीते हैं।

Leave a Comment

x