31 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

31 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (31 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 31 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

31 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 31 जुलाई 2024

Q1. राजस्थान वन विभाग के अनुसार राज्य में बाघों की संख्या कितनी है?

(a) 144

(b) 113

(c) 133

(d) 165

Answer: C

राजस्थान वन विभाग के अनुसार राज्य में बाघों की संख्या 133 है।

  • रणथंभौर – 73
  • सरिस्का- 43
  • मुकुन्दरा हिल्स- 2
  • रामगढ़विषधारी – 6
  • धौलपुर-करौली – 9

Also Read: राजस्थान के प्रमुख टाइगर रिजर्व 

Join Telegram GroupClick Here

Q2. शिक्षा विभाग पंचांग के अनुसार किस दिन सरकारी स्कूलों में धारा 370 समाप्ति के अवसर पर उत्सव मनाया जाएगा?

(a) 1 जून

(b) 28 मई

(c) 22 जनवरी

(d) 5 अगस्त

Answer: D

  • 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर स्कूलों में उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के लिए 2024-25 के लिए ईयर कैलेंडर जारी कर दिया है।

Q3. हाल ही में चर्चित चांदीपुरा वायरस किस माध्यम से फैलता है?

(a) घरेलू मक्खी

(b) सैंडफ्लाई मक्खी

(c) एडिज मच्छर

(d) राउंडवॉर्म

Answer: B

  • चांदीपुरा वायरस एक प्रकार का आर्बोवायरस है, जो रैब्डोविरिडी परिवार के वेसिक्यूलर वायरस जीनस का सदस्य है। यह मुख्य रूप से फलेबोटोमाइन सैंडफ्लाई के माध्यम से फैलता है।
  • इसकी पहचान पहली बार 1965 में महाराष्ट्र के चांदीपुरा गांव में की गई थी, इसी के नाम पर इसका नाम रखा गया।

Q4. भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के किस सांसद को लोकसभा में सचेतक बनाया है?

(a) अर्जुन राम मेघवाल

(b) भूपेंद्र यादव

(c) दामोदर अग्रवाल

(d) भागीरथ चौधरी

Answer: C

  • भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल को बीजेपी ने लोकसभा में सचेतक बनाया है। भीलवाड़ा नगर परिषद के पार्षद के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी।

Q5. पेरिस ओलंपिक-2024 में राजस्थान से किस खिलाड़ी ने भाग लिया है?

(a) अनंतजीत सिंह नरुका

(b) माहेश्वरी चौहान

(c) मंजुबाला

(d) a और b दोनों

Answer: D

  • पेरिस ओलंपिक 2024 में इस बार राजस्थान के दो प्रतिभाशाली अनंतजीत सिंह नरुका और माहेश्वरी चौहान एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। दोनों निशानेबाज हैं।

Q6. हाल ही में कांकाणी आयुष्मान आरोग्य मंदिर किस जिले का पहला भारत सरकार द्वारा क्वालिटी सर्टिफाइड केंद्र बना है?

(a) जयपुर ग्रामीण

(b) जोधपुर ग्रामीण

(c) पाली

(d) बालोतरा

Answer: B

  • जोधपुर ग्रामीण के लूणी खंड का आयुष्मान आरोग्य मंदिर कांकाणी जिले का पहला भारत सरकार क्वालिटी सर्टिफाइड केंद्र बना है।

Q7. सुप्रीम कोर्ट की केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति ने 31 मार्च, 2025 तक किस टाइगर रिज़र्व में निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है?

(a) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर

(b) धौलपुर करौली टाइगर रिज़र्व

(c) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी

(d) रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व, सवाई माधोपुर

Answer: A

Leave a Comment

x