26 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (26 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 26 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
26 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 26 जुलाई 2024
Q1. हाल ही में मुख्यमंत्री ने जैसलमेर में कितने मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया है?
(a) 250 मेगावॉट
(b) 500 मेगावॉट
(c) 200 मेगावॉट
(d) 400 मेगावॉट
Answer: D
- जैसलमेर में रिन्यू द्वारा 400 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र से अक्षय ऊर्जा का उत्पादन राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं में हर पात्र व्यक्ति को जोड़ने हेतू पहल कैंप की शुरुआत कहाँ की गई है?
(a) दूदू
(b) सलूम्बर
(c) केकड़ी
(d) ब्यावर
Answer: B
Q3. विधानसभा कार्यवाही के वीडियो अंश आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर करवाने वाली देश की एकमात्र विधानसभा कौन-सी है?
(a) पुडुचेरी विधानसभा
(b) पंजाब विधानसभा
(c) राजस्थान विधानसभा
(d) ओडिशा विधानसभा
Answer: C
Q4. देश में प्रमुख खनिज खानों की नीलामी में राजस्थान कौन-से स्थान पर है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Answer: A
- राज्य में पहली बार 79 प्रमुख खनिजों की नीलामी हो रही है, जिसमें चूना पत्थर के 68 ब्लॉक , सिलिकास अर्थ , फ्लोराइट, बेस मेटल और लौह अयस्क के 11 ब्लॉक के खनन पट्टे कम्पोजिट लाइसेंस के लिए शामिल हैं।
Q5. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बस यात्रियों की शिकायतों के त्वरित हल हेतु किस पोर्टल का लोकार्पण किया है?
(a) नजर सिटीजन
(b) समाधान पोर्टल
(c) सुगम्य पोर्टल विभाग
(d) ई-सुविधा
Answer: B
Q6. राजस्थान का दूसरा आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित होगा?
(a) भीलवाड़ा
(b) बीकानेर
(c) अजमेर
(d) जयपुर
Answer: C
- राज्य का दूसरा आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय अजमेर में स्थापित किया जाएगा।
- देश का पहला आयुष विश्वविद्यालय जोधपुर में स्थापित किया गया है।
Q7. राज्य के पीएम श्री विद्यालयों में संस्कारों के सृजन हेतु राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् ने किस संस्था के साथ MoU किया है?
(a) हेमा फाउण्डेशन
(b) आरआर ग्लोबल
(c) सारथी ट्रस्ट
(d) a और b
Answer: D
- राज्य के पीएम श्री स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में संस्कारों के सृजन के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद और हेमा फाउण्डेशन के बीच एमओयू किया गया।
- इस एमओयू का उद्देश्य नैतिक मूल्यों को प्रभावी और सशक्त रूप से चरणबद्व तरीके से हर एक विद्यालय, शिक्षक और विद्यार्थी तक पहुंचाना है।