18 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

18 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (18 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 18 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

Join Telegram GroupClick Here
18 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

18 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 18 जुलाई 2024

Q1. परिवर्तित बजट 2024-25 के प्रत्युत्तर में वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) राज्य में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन होगा।

(b) ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना’ की राशि बढ़ाकर 10000 रुपये की गई।

(c) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर टिशू कल्चर की स्थापना होगी।

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q2. हाल ही में किसे राष्ट्रीय ‘आईबीसी अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस 2023-24’ से सम्मानित किया गया है?

(a) राजस्थान आवासन मंडल

(b) खान एवं भू-विज्ञान विभाग

(c) राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल

(d) राजस्थान पर्यटन विभाग

Answer: A

Q3. नीति आयोग द्वारा जारी SDG इंडिया इंडेक्स 2023-24 के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) इस इंडेक्स में भारत का SDG स्कोर 71 है।

(b) राजस्थान 67 स्कोर के साथ 11वें स्थान पर है।

(c) राज्यों में उत्तराखंड व केरल पहले स्थान (79) पर है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: D

SDG इंडिया इंडेक्स नीति आयोग द्वारा विकसित एक उपकरण है, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित सतत् विकास लक्ष्य के प्रति भारत की प्रगति को मापने और ट्रैक करने के लिये है।

  • भारत का समग्र SDG स्कोर वर्ष 2023-24 में 71 हो गया, जो वर्ष 2020-21 में 66 और वर्ष 2018 में 57 था।
  • केरल और उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य रहे, जिनमें से प्रत्येक को 79 अंक मिले।
  • बिहार 57 अंक के साथ पीछे रहा, जबकि झारखंड 62 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

Q4. राजस्थान उच्च न्यायालय ने पक्षकारों और अधिवक्ताओं की सहूलियत के लिए किस सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है?

(a) ई-न्याय

(b) ई-साक्ष्य

(c) ई-सुविधा

(d) ई-साथी

Answer: C

Q5. उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा किसे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. प्रभात दीक्षित

(b) डॉ. जगमोहन माथोड़िया

(c) डॉ. सौम्या गुर्जर

(d) डॉ. योगेश जोशी

Answer: B

Q6. राजस्थान का दूसरा खरमोर पक्षी ब्रीडिंग सेंटर कहाँ बनाया जा रहा है?

(a) सोरसेन, बाराँ

(b) शाहपुरा, बाराँ

(c) जाडन, पाली

(d) सज्जनगढ़, उदयपुर

Answer: A

Q7. राजस्थान ओलंपिक संघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है?

(a) मोहनलाल लाठर

(b) नवीन महाजन

(c) गंगाराम मूलचंदानी

(d) तेजस्वी गहलौत

Answer: D

Leave a Comment

x