13 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

13 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (13 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

13 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

13 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 13 जुलाई 2024

Q1. राज्य के किस संस्थान में स्थापित देश के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सैनिकों के लिए विशेष फुटवियर डिजाइन किए जा रहे हैं?

(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), जोधपुर

(b) राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT), जोधपुर

(c) फुटवियर डिज़ाइन एवं विकास संस्थान (FDDI), जोधपुर

(d) भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), उदयपुर

Answer: C

Q2. प्रसिद्ध ट्रेवल प्लस लीजर मैग्जीन के रीडर्स च्वॉइस अवॉर्ड के तहत किस शहर को दुनिया के टॉप-10 शहरों में दूसरा स्थान मिला है?

(a) जैसलमेर

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

Answer: D

  • ट्रेवल प्लस लीजर ने अमेरिका में वर्ल्ड बेस्ट अवार्ड घोषित किए हैं, जिनमें राजस्थान के उदयपुर को पूरी दुनिया में सबसे सर्वश्रेष्ठ शहरों की रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है।
  • दुनिया के 10 सर्वश्रेष्ठ शहरों की यह लिस्ट रीडरों की चॉइस के आधार पर जारी की गई है।

Q3. बीकानेर के श्याम सुंदर स्वामी पेरिस पैरालंपिक खेल-2024 में किस खेल में भारत का प्रतिधिनित्व करेंगे?

(a) बैडमिंटन

(b) तैराकी

(c) तीरंदाजी

(d) मुक्केबाजी

Answer: C

  • बीकानेर के तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी 28 अगस्त से 6 सितंबर तक पेरिस में आयोजित होने वाले पैरालंपिक खेलों में भारतीय तीरंदाज दल का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

Q4. एशिया की टॉप-3 न्यूज़ एजेंसियों में पहला स्थान भारत की मल्टीफेज डिजिटल एजेंसी को प्रदान किया है, इसके फाउंडर कौन है?

(a) मेहुल पुरोहित

(b) शेर मोहम्मद

(c) आनंद चौधरी

(d) मुकेश माथुर

Answer: A

Q5. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने पौधारोपण के बाद ऑनलाइन जिओ टैगिंग के माध्यम से उनकी निगरानी हेतु कौन-सा एप तैयार किया है?

(a) राज जियो ट्री एप

(b) हरित चित्तौड़ एप

(c) ई-साक्ष्य एप

(d) राजकॉप एप

Answer: B

  • हरित एप में पौधारोपण से जुड़ी समस्त जानकारियां उपलब्ध होगी। इसमें नर्सरियों की जानकारी उपलब्ध होगी एवं नर्सरी से ऑनलाइन पौधे खरीदे जा सकेंगे।
  • पौधारोपण के फोटो, वीडियो अपलोड करने तथा जियो टैग की सुविधा उपलब्ध होगी।

Q6. हाल ही में मुख्यमंत्री ने परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए किस जिले को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया है?

(c) प्रतापगढ़

(a) केकड़ी

(b) ब्यावर

(d) बाँसवाड़ा

Answer: D

Q7. जोधपुर व जयपुर में मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट का पदनाम बदलकर क्या किया गया है?

(a) मुख्य जिला मजिस्ट्रेट

(b) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

(c) मुख्य संभागीय मजिस्ट्रेट

(d) मुख्य कमिश्नरेट मजिस्ट्रेट

Answer: B

  • जोधपुर व जयपुर में मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट का पदनाम बदलकर अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट किया गया है।

Rajasthan GK MCQ

भगोल प्रश्न

1. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा अभयारण्य कौन-सा है?

Ans: राष्ट्रीय मरू उद्यान

2. भीमचोरी मंदिर किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?

Ans: मुकुंदरा हिल्स

3. राजहंस पक्षी किस जिले का शुभंकर है?

Ans: नागौर

Leave a Comment

x