12 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

12 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (12 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 12 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

12 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

12 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 12 जुलाई 2024

Q1. परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करते हुए परिवार नियोजन में किस आशा सहयोगिनी ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है?

(a) कमला देवी

(b) विद्यादेवी

(c) संतोष खेदड़

(d) हर्षिता बत्रा

Answer: A

  • जोधपुर ग्रामीण की आशा सहयोगिनी कमलादेवी का चयन राज्य स्तर पर पहले पुरस्कार के लिए हुआ है। कमला देवी को यह पुरस्कार आंगनबाड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में अच्छा काम करने पर दिया जाएगा।

Q2. युवाओं को निजी क्षेत्रों में करियर निर्माण में मार्गदर्शन देने हेतु राज्य में किस प्रशासनिक स्तर पर ‘युवा साथी केंद्र’ स्थापित किए जाएंगे?

(a) ग्राम पंचायत स्तर पर

(b) जिला स्तर पर

(c) संभाग मुख्यालय स्तर पर

(d) राज्य स्तर पर

Answer: C

Q3. 12 जुलाई, 2024 को किस विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा?

(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(b) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

Answer: B

Q4. राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष सरकारी स्कूलों में किस दिन ‘रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस’ मनाया जाएगा?

(a) 8 फरवरी

(b) 30 जनवरी

(c) 21 जनवरी

(d) 22 जनवरी

Answer: D

Q5. हाल ही में जिला कलेक्टर की पहल पर कहाँ नगर निगम में ‘हेरिटेज सेल का गठन किया जाएगा?

(a) बीकानेर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

Answer: A

  • जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि बीकानेर की हवेलियां देश और दुनिया में विशेष पहचान रखती हैं। इनका संरक्षण आवश्यक है। इसके लिए नगर निगम में हेरिटेज सेल का गठन किया जाएगा।
  • इस सेल की स्वीकृति के बिना किसी हवेली को नुकसान पहुंचाया गया तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Q6. हिन्दी भाषा में बी.टेक इंजीनियरिंग कोर्स शुरू करने वाला देश का पहला संस्थान कौन-सा है?

(a) MNIT, जयपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) BITS पिलानी, झुंझुनूँ

Answer: B

  • IIT, जोधपुर हिन्दी भाषा में बी.टेक इंजीनियरिंग कोर्स शुरू करने वाला देश का पहला संस्थान है। IIT, जोधपुर द्वारा यह नई पहल की गई है, ताकि सभी छात्र उस भाषा में प्रभावी ढंग से सीख सकें, जिसमें वे सबसे अधिक सहज हैं।

Q7. राजस्थान विधानसभा के डिजिटल म्यूज़ियम का संचालन किस विभाग के द्वारा किया जाएगा?

(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

(b) कला एवं संस्कृति विभाग

(c) राजस्थान पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग

(d) राजस्थान पर्यटन विभाग

Answer: A

  • डिजिटल म्यूजियम का संचालन एवं संधारण राजस्थान विधान सभा के स्वामित्व एवं निर्देशन में विज्ञान एवं प्रौ़द्योगिकी विभाग द्वारा किया जायेगा।
  • राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष- वासुदेव देवनानी

Leave a Comment

x