10 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

10 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (10 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

10 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

10 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 10 जुलाई 2024

Q1. हाल ही में किस संस्थान ने पानी में से फ्लोराइड हटाने व वेस्ट बायोमास को ट्रांसपोर्ट फ्यूल में बदलने हेतु प्यूरिफायर बनाया है?

(a) MNIT, जयपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) BITS पिलानी, झुंझुनूँ

(d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: B

Q2. पंचायती राज विभाग राजस्थान ने पौधों की मॉनिटरिंग के लिए कौनसा एप लॉन्च किया है?

(a) राज जियो ट्री एप

(b) नजर सिटीजन एप

(c) राजकॉप एप

(d) ई-साक्ष्य एप

Answer: A

Q3. हाल ही में किस टाइगर रिज़र्व में बाघ टी-58 (रॉकी) की मौत हो गई है?

(a) धौलपुर-करौली टाइगर रिज़र्व

(b) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर

(c) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा

(d) रणथंभौर टाइगर रिज़र्व, सवाई माधोपुर

Answer: D

Q4. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुजरात के जूनागढ़ से राजस्थान के किस बायोलॉजिकल पार्क में शेरों का जोड़ा लाया जाएगा?

(a) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर

(b) माचिया सफारी बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

(c) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

(d) मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क, बीकानेर

Answer: C

Q5. ह्यूस्टन (USA) में आयोजित होने वाली WSF वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कोच किसे नियुक्त किया गया है?

(a) सुरभि मिश्रा

(b) अवलोकित सिंह

(c) दीक्षा फौजदार

(d) मोनिका चौधरी

Answer: A

Q6. नीति आयोग द्वारा 4 जुलाई से देशभर में प्रारंभ किए गए किस अभियान में राज्य के 5 आकांक्षी जिले शामिल हैं?

(a) एक पेड़ माँ के नाम अभियान

(b) मिशन अमृत सरोवर

(c) पुकार अभियान

(d) संपूर्णता अभियान

Answer: D

  • नीति आयोग ने 4 जुलाई से ‘सम्पूर्णता अभियान’ शुरू किया है। इसमें देश के सभी 112 आकांक्षी जिलों और 500 आकांक्षी ब्लॉकों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
  • इस अभियान में राजस्थान के पांच जिले जैसलमेर, बाराँ, धौलपुर, करौली और सिरोही तथा राजस्थान के 27 ब्लॉक को शामिल किया गया है।
  • 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक चलने वाले तीन महीने के इस व्यापक अभियान का लक्ष्य सभी आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों में 12 प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में संकेतकों की शत-प्रतिशत संतृप्ति प्राप्त करना है।

Q7. राजस्थान के कितने पर्यटन स्थलों में आयोजित ‘लाइट एंड साउंड शो’ को निजी हाथों में देने के लिए RTDC ने सहमति जताई है?

(a) 5

(b) 8

(c) 7

(d) 12

Answer: C

Leave a Comment

x