6 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (6 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
6 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 6 जुलाई 2024
Q1.जुलाई, 2024 में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य की 9,325 ग्राम पंचायतों में ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान’ का कौन-सा चरण शुरू किया गया है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Answer: C
- राजस्थान को 2025 तक टीबी मुक्त प्रदेश बनाने के लक्ष्य को अर्जित करने के लिए चिकित्सा विभाग एक जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025 तक यह अभियान चलाएगा।
Q2. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर किसकी नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं?
(a) सुरेश चंद गुप्ता
(b) महेंद्र कुमार पारख
(c) टीकाराम शर्मा
(d) मोहनलाल लाठर
Answer: D
Q3. बाल नशा मुक्ति के लिए किस जिला प्रशासन को ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान’ के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) झुंझुनूं
(b) जयपुर
(c) अजमेर
(d) जोधपुर
Answer: A
- झुंझुनूं जिले को बाल नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- नशीली दवाओं के सेवन को रोकने के लिए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने प्रभावी कदम उठाए और उसका परिणाम रहा कि नशीली दवाओं की रोकथाम और जागरूकता के मामले में जिला पूरे देश में अव्वल रहा।
Q4. हाल ही में राजस्थान के किस मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया है?
(a) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
(b) के. के. विश्नोई
(c) किरोड़ी लाल मीणा
(d) डॉ. प्रेमचंद बैरवा
Answer: C
Q5. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल ‘मेक माय ट्रिप’ के वर्ष 2024 में देश के 30 बेस्ट शहरों की सूची में राज्य का कोन-सा/से पर्यटन शहर शामिल है?
(a) उदयपुर
(b) माउंट आबू
(c) आमेर
(d) a व b दोनों
Answer: D
Q6. नोएडा में आयोजित हुई ओपन नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप की रोलर डर्बी स्पर्द्धा में राजस्थान गर्ल्स टीम ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) रजत पदक
(b) स्वर्ण पदक
(c) कांस्य पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A
Q7. जोधपुर के किस समाजसेवी को भूटान के थिंपू में हुए कार्यक्रम में “भारत भूटान समरसता रत्न अवॉर्ड 2024” से नवाज़ा गया?
(a) मामे खान
(b) उस्ताद कछरा खान
(c) कालूराम सोनेल
(d) कोजाराम
Answer: C