4 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

4 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (4 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

4 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

4 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 जुलाई 2024

Q1. हाल ही में किस जिला कलेक्टर द्वारा ‘सशक्त बाराँ प्रगति को शक्ति’ अभियान शुरू किया गया है?

(a) ताराचंद मीणा

(b) रोहिताश्व सिंह तोमर

(c) डॉ. रविन्द्र गोस्वामी

(d) टीना डाबी

Answer: B

Q2. मुख्यमंत्री ने राजस्थान में कितने फ्लाइंग स्कूल खोलने की मंजूरी प्रदान की है?

(a) तीन

(b) चार

(c) पाँच

(d) दो

Answer: A

Q3. हैम्बर्ग (जर्मनी) में आयोजित एंड्यूरेंस इवेंट आयरनमैन यूरोपियन वर्ल्ड चैंपियनशिप में किसे आयरनमैन के खिताब से नवाज़ा गया है?

(a) राजवीर नरूका

(b) नीरज चौधरी

(c) अंकुर जैन

(d) अनिल धनखड़

Answer: C

Q4. राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू द्वारा 5 जुलाई, 2024 को राजस्थान के किस शहीद जवान को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा?

(a) मेजर शैतानसिंह (जोधपुर)

(b) मेजर मुस्तफा बोहरा (उदयपुर)

(c) मेजर विकास भांभू (हनुमानगढ़)

(d) b और c दोनों

Answer: D

Q5. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 से 15 जुलाई, 2024 तक कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?

(a) राज पोषण अभियान

(b) लाडो प्रोत्साहन योजना

(c) आंगनबाड़ी चलो अभियान

(d) आपणी लाडो अभियान

Answer: C

Q6. देश में लागू नए आपराधिक कानूनों के तहत राज्य में पहली FIR कहाँ दर्ज की गई है?

(a) सादड़ी पुलिस थाना, पाली

(b) जैतारण पुलिस थाना, ब्यावर

(c) उदयमंदिर पुलिस थाना, जोधपुर

(d) किशोरपुरा पुलिस थाना, कोटा

Answer: A

Q7. ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में किसने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है?

(a) निकिता चौधरी

(b) संजना शेखर

(c) अंजीत कौर

(d) मंजूबाला

Answer: C

ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में अंजीत कौर ने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। अंजित कौर झुंझुनू की रहने वाली हैं।

Leave a Comment

x