WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

25 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

25 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (25 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 25 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

25 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

25 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 जून 2024

Q1. BSF राजस्थान और गुजरात फ्रंटियर का पहला डॉग्स ट्रेंनिंग एंड ब्रीडिंग सेंटर किस जिले में खोला गया है?

(a) कोटा

(b) बीकानेर

(c) जोधपुर

(d) जैसलमेर

Answer: B

  • BSF राजस्थान और गुजरात फ्रंटियर का पहला डॉग्स ट्रेनिंग एंड ब्रीडिंग सेंटर बीकानेर सेक्टर मुख्यालय में खोला गया है।

Q2. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेड़ लगाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए किस अभियान का शुभारंभ किया है?

(a) एक पेड़ माँ के नाम

(b) एक पेड़ बेटी के नाम

(c) एक पेड़ बच्चे के नाम

(d) एक पेड़ युवा के नाम

Answer: A

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में पूरे प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाएगी।

Q3. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) राजस्थान फ्रंटियर की कमान किसे सौंपी है?

(a) उत्कल रंजन साहू

(b) नितिन अग्रवाल

(c) मोहनलाल गर्ग

(d) मकरंद देउस्कर

Answer: C

Q4. शिक्षा से वंचित बालिकाओं को स्कूलों से जोड़ने हेतु 21 जून को राज्य सरकार के द्वारा कौन-सा प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है?

(a) आपकी बेटी योजना

(b) लाडो प्रोत्साहन योजना

(c) लेडीज़ फर्स्ट (जैसाण शक्ति)

(d) आपणी लाडो प्रोजेक्ट

Answer: D

  • राजस्थान में सरकार ने 21 जून को आपणी लाडो प्रोजेक्ट लॉन्च किया है।
  • इस प्रोजेक्ट के तहत जुलाई में सरकारी स्कूलों की अगुवाई में ग्रामीणों और शहरवासियों के बीच इस प्रोजेक्ट को पहुंचाकर शिक्षा से वंचित बालिकाओं को स्कूलों से जोड़ेंगे।

Q5. नई दिल्ली में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय पीएसयू समिट-2024 में ईटी गवर्नमेंट पीएसयू लीडरशिप और एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024 किसे दिया गया है?

(a) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम

(b) राजस्थान मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन

(c) राजस्थान ऊर्जा विकास निगम

(d) राजस्थान पर्यटन विकास निगम

Answer: B

Q6. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के अंतर्गत राजस्थान में कितने घरों में सोलर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है?

(a) 2 लाख

(b) 10 लाख

(c) 5 लाख

(d) 3 लाख

Answer: C

Q7. परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतानसिंह पर किसके द्वारा फिल्म बनाई जाएगी?

(a) राजकुमार राव

(b) फरहान अख़्तर

(c) अक्षय कुमार

(d) विक्की कौशल

Answer: B

राजस्थान को डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर रॉयल एक्सपीरियंस अवॉर्ड देने की घोषणा

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी होंगी सम्मानित

  • पैसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स संगठन (पटवा) की ओर से राजस्थान को डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर रॉयल एक्सपीरियंस, उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी को वुमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है।
  • ये अवॉर्ड अगले वर्ष बर्लिन (जर्मनी) में होने वाले आइटीबी में प्रदान किए जाएंगे।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में राजस्थान आने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या में 328 प्रतिशत और घरेलू पर्यटकों की संख्या में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!