24 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (24 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
24 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 24 जून 2024
Q1. राजस्थान सरकार ने किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दिये जाने वाले वार्षिक मानदेय को ₹6,000 प्रति वर्ष से बढ़ाकर कितना करने की घोषणा की है?
(a) ₹9,000
(b) ₹10,000
(c) ₹8,000
(d) ₹12,000
Answer: C
Q2. देश का पहला जिला कौन-सा है, जहाँ 5वीं सफारी शुरू होगी?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) अलवर
(d) सवाई माधोपुर
Answer: B
Q3. राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के दायरे में आने वाले कर्मचारी किस एप के माध्यम से घर बैठे दवाइयाँ मंगवा सकेंगे?
(a) NeVA App
(b) PCTS App
(c) myRGHS App
(d) RGHS Connect App
Answer: D
Q4. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में सीकर की किस महिला किसान को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) अन्नू कानावत
(b) संतोष खेदड़
(c) विमला सिहाग
(d) रूबी पारीक
Answer: B
Q5. मानसिक अवसाद से ग्रस्त विद्यार्थियों व रोगियों की सहायता हेतु किस ऑनलाइन टोल-फ्री परामर्श सेवा की शुरुआत की गई है?
(a) टेलीसंपर्क
(b) टेलीमदद
(c) टेलीमानस
(d) टेलीस्वास्थ्य
Answer: C
Q6. राजस्थान में महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित करने हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया है?
(a) 50 करोड़
(b) 100 करोड़
(c) 75 करोड़
(d) 90 करोड़
Answer: B
Q7. सूची-I व सूची-II का मिलान कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
A. गजेंद्र सिंह शेखावत | I. विधि एवं न्याय मंत्रालय |
B. भूपेंद्र यादव | II. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय |
C. अर्जुन मेघवाल | III. कला, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय |
D. भागीरथ चौधरी | IV. कृषि, किसान कल्याण मंत्रालय |
कूट:-
(a) A-II B-IV C-I D-III
(b) A-II B- IV C-III D-I
(c) A-III B-II C-I D-IV
(d) A-II B-I C-IV D-III
Answer: C