[A] सिरोही
[B] चितौड़गढ़
[C] बीकानेर
[D] प्रतापगढ़
Answer: B
सातबीस देवरी जैन मंदिर राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले में स्थित है।
सातबीस देवरी जैन मंदिर
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग के सभी मंदिरों में श्री सातबीस देवरी के नाम से प्रसिद्ध ये मंदिर अपने भव्य आकर्षक रूप में अपनी आभा आज भी बिखेर रहे है, एवं जैन धर्म के गौरव एवं समृद्धि की गाथा कह रहे है।
- सातबीस देवरी जैन मंदिर चित्तौड़गढ़ दुर्ग में कुम्भा महल के आगे त्रिपोलिया दरवाजे के अन्दर प्रवेश करते ही दाई तरफ स्थित है।
- मंदिर में बनी कुल 27 देवरियो के कारण ही इसे सातबीस देवरी मंदिर कहा जाता है।
- इन मंदिरों में अंदर और बाहर की ओर की गई शिल्पकला अद्भुत है।