21 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

21 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (21 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 21 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

21 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

21 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 जून 2024

Q1. भोपाल में आयोजित मूक-बधिर महिला शूटिंग चैंपियनशिप में जयपुर की किस खिलाड़ी ने 25 मीटर पिस्टल में रजत पदक जीता है?

(a) प्रीति

(b) अनुया प्रसाद

(c) आयुषी पालीवाल

(d) प्रियंका शर्मा

Answer: B

Q2. भारत सरकार की किस परियोजना के साथ राज्य में ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा?

(a) भारतमाला परियोजना

(b) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे

(c) राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना

(d) स्वर्णिम चतुर्भुज योजना

Answer: A

Q3. राजस्थान का मुख्य निर्वाचन अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?

(a) सुंधाश पंत → राज. के मुख्य सचिव

(b) नवीन महाजन

(c) हीरालाल सामरिया

(d) प्रवीण गुप्ता

Answer: B

Q4. राजस्थान की किस फील्ड फायरिंग रेंज का सीमांकन करने के लिए सबसे बड़ा सर्वे किया जा रहा है?

(a) किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(b) पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(c) चांधण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(d) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

Answer: D

Q5. हाल ही में किस चिकित्सा संस्थान ने मरीज के साथ डॉक्टर को भी दवाइयों की याद दिलाने हेतु इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर आधारित मेडिसन  डिस्पेंसर विकसित किया है?

(a) AIIMS, जोधपुर

(b) MBM, जोधपुर

(c) डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(d) सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

Answer: C

Q6. सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा बीपीएल परिवार को बीमा लाभ देने हेतु कौन-सी योजना की शुरुआत की गई है?

(a) पन्नाधाय जीवन अमृत योजना

(b) मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना

(c) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

(d) मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना

Answer: A

  • गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को बीमा का लाभ देने के लिए ‘पन्‍नाधाय जीवन अमृत योजना‘ 14 अगस्‍त, 2006 से राजस्‍थान राज्‍य में भारतीय जीवन बीमा निगम की ‘जनश्री बीमा योजना’ के रूप में योजना प्रारम्‍भ की गई है।

Q7. कजान, रूस में आयोजित ब्रिक्स एसोसिएशन सीटिज एंड म्यूनिसिपल्स में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है?

(a) डॉ. मधुकर गुप्ता

(b) डॉ. सौम्या गुर्जर

(c) प्रकाश राजपुरोहित

(d) डॉ. रविंद्र गोस्वामी

Answer: B

Leave a Comment

x