20 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

20 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (20 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 20 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

20 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

20 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 20 जून 2024

Q1. हाल ही में राजस्थान के किस दुर्ग को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर प्रदर्शित किया गया है?

(a) मेहरानगढ़ दुर्ग

(b) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(c) कुंभलगढ़ दुर्ग

(d) आमेर दुर्ग

Answer: B

Q2. राजस्थान सरकार किस जिला नगर परिषद् को नगर निगम में परिवर्तित करेगी?

(a) सीकर

(b) पाली

(c) बाँसवाड़ा

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

  • सबसे नवीनतम नगर निगम- अलवर

Q3. जल जीवन मिशन के तहत घरों तक नल पहुंचाने के मामले में कौन-सा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है?

(a) बीकानेर

(b) भरतपुर

(c) अजमेर

(d) कोटा

Answer: C

  • जल जीवन मिशन शुरुवात-  15 अगस्त, 2019
  • जल जीवन मिशन का लक्ष्य ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है।

Q4. राजस्थान का पहला कृषि रिमोट पायलट ट्रेनिंग सेंटर कहाँ खोला जाएगा?

(a) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

(c) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

(d) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

Answer: A

Q5. केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना, जोधपुर के किस दिव्यांग शिक्षक ने ट्राई-स्कूटर पर मिशन साउथ नॉर्थ की यात्रा पूरी की है?

(a) आशा सुमन

(b) विष्णु गर्ग

(c) डॉ. शीला आसोपार

(d) जगदीश लोहार

Answer: D

Q6. स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए राज्य की 359 महिला पीटीआइ को किस मिशन के तहत कमांडो प्रशिक्षण दिया जाएगा?

(a) अंजना देवी आत्मरक्षा कमांडो

(b) रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा कमांडो

(c) अमृता देवी आत्मरक्षा कमांडो

(d) काली बाई आत्मरक्षा कमांडो

Answer: B

Q7. राज्य सरकार के द्वारा किसान परिवार के बच्चों को पोस्ट ग्रेजुशन तक मुफ्त शिक्षा देने के लिए कौन-सी योजना शुरू की जा रही है?

(a) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

(b) देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना

(c) राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना

(d) मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना

Answer: D

Leave a Comment

x