19 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

19 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (19 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

19 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

19 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 जून 2024

Q1. हाल ही में उत्तर भारत की पहली महाराव शेखाजी सैन्य अकादमी कहाँ बनकर तैयार हुई है?

(a) कुंदन नगर, अजमेर

(b) दोरासर गाँव, झुंझुनूँ

(c) मोहनपुरा गाँव, सीकर

(d) बोडियाना गाँव, चित्तौड़गढ़

Answer: C

Q2. राजस्थान के किस टाइगर रिज़र्व में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु दो सेंचुरी एरिया ज़ोन बनाए जा रहे हैं?

(a) रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व

(b) सरिस्का टाइगर रिज़र्व

(c) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व

(d) धौलपुर करौली टाइगर रिज़र्व

Answer: B

Q3. साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2024 के लिए घोषित पुरस्कारों (राजस्थानी भाषा) के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) युवा पुरस्कार 2024 – सोनाली सुथार

(b) बाल साहित्य पुरस्कार 2024 – प्रह्लाद सिंह ‘झोरड़ा’

(c) अनुवाद पुरस्कार 2023 – भंवरलाल भ्रमर

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q4. राज्य सरकार द्वारा फर्जीवाड़े को रोकने हेतु किस योजना में एक समय में भोजन के लिए एक कूपन प्रणाली लागू की गई है?

(a) लखपति दीदी योजना

(b) इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना

(c) श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना

(d) पालनहार योजना

Answer: C

Q5. संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत राजस्थान के कितने पुलिस अधिकारियों का चयन विदेश में पुलिस सेवा के लिए हुआ है?

(a) 10

(b) 4

(c) 11

(d) 7

Answer: B

Q6. अमेरिका में इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन के टूर्नामेंट में राजस्थान की किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) अनिता राठी

(b) अरुंधति चौधरी

(c) कचनार चौधरी

(d) प्रियंका शर्मा

Answer: A

Q7. राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा कितने मेगावॉट ऊर्जा के चार सोलर प्रोजेक्ट को स्वीकृत प्रदान की गई है?

(a) 1800 मेगावॉट

(b) 2550 मेगावॉट

(c) 2450 मेगावॉट

(d) 2950 मेगावॉट

Answer: D

Leave a Comment

x