WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

11 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

11 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (11 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 11 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

11 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

11 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 11 जून 2024

Q1. नवनिर्वाचित केंद्र सरकार के संदर्भ में कौन-सा /से कथन सत्य है/हैं?

(a) राजस्थान के चार सांसद मंत्रिपरिषद् में शामिल है।

(b) नई मंत्रिपरिषद् में कुल 72 सांसदों ने शपथ ली है।

(c) मंत्रिपरिषद् में जीतनराम मांझी सबसे बुजुर्ग व राममोहन नायडू सबसे युवा सांसद हैं।

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

राजस्थान के चार सांसद मंत्रिपरिषद् में शामिल किये गए हैं। इसमें गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, भागीरथ चौधरी और अर्जुनराम मेघवाल के नाम शामिल है।

Q2. RBI द्वारा जारी हाउसहोल्ड सर्वे 2022-23 के अनुसार डेयरी उत्पादों पर खर्च के मामले में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) तीसरा

(c) दूसरा

(d) चौथा

Answer: C

Q3. हाल ही में मछलियों और कछुओं की मृत्यु के कारण चर्चा में रहा लोखावास बाँध किस जिले में स्थित है?

(a) नाहरगढ़, जयपुर)

(b) शील की डूंगरी, जयपुर

(d) आमेर जयपुर

(b) चाकसू, जयपुर

Answer: A

Q4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा किए गए एक अध्ययन में देश के शीर्ष 22 मीथेन हॉट स्पॉट में राजस्थान के कौन-से स्थान शामिल हैं?

(a) बाड़मेर व जैसलमेर

(b) तारानगर व चिडावा

(c) भिवाड़ी व खेतड़ी

(d) a और b दोनों

Answer: D

Q5. भूगर्भ जल सर्वेक्षण2023 की जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक डार्क जोन किस राज्य में हैं?

(a) राजस्थान

(b) मध्य प्रदेश

(c) हरियाणा

(d) पंजाब

Answer: A

भूगर्भ जल सर्वेक्षण-2023 की जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक डार्क जोन राजस्थान में हैं। राजस्थान में 203 ब्लॉक डार्क जोन हैं।

Q6. राज्य में स्टार्टअप को निःशुल्क कानूनी सलाह व सहायता देने के लिए टाई राजस्थान ने किस संस्थान के साथ MoU किया है?

(a) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण

(b) चिरअमृत लीगल

(c) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB)

(d) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण

Answer: B

Q7. नई शिक्षा नीति के तहत राज्य के स्कूलों के सभी बच्चों की प्रोग्रेस पर नज़र रखने हेतु किस केंद्र की स्थापना की जाएगी?

(a) विद्या उत्कर्ष केंद्र

(b) विद्या संबल केंद्र

(c) विद्या विकास केंद्र

(d) विद्या समीक्षा केंद्र

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!