WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MPPSC Assistant Professor Answer Key 9 June 2024 PDF

Q41. जनवरी के माह में मध्यप्रदेश के निम्नांकित में से किस भाग में औसत तापमान अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक होता हैं?

(A) उत्तरी भाग

(B) पूर्वी भाग

(C) दक्षिणी भाग

(D) पश्चिमी भाग

Answer: D

Q42. मध्यप्रदेश में बाक्साइट के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं हैं?

(A) बाक्साइट एल्युमीनियम धातु का अयस्क हैं

(B) उत्तम कोटि का बाक्साइट मैकल पठार में संचित है।

(C) बैहर पठार बाक्साइट भण्डार के लिए प्रसिद्ध हैं।

(D) वर्ष 2021-22 में बाक्साइट उत्पादन में यह राज्य देश में प्रथम स्थान पर था।

Answer: D

Q43. मध्यप्रदेश में ग्रिड से सम्बद्ध गैर-पारम्पारिक ऊर्जा के स्रोतों की 31 मार्च 2018 को स्थापित क्षमता में सबसे आगे कौन-सा स्रोत रहा ?

(A) पवन ऊर्जा

(B) बायोमास ऊर्जा

(C) लघु जलविद्युत ऊर्जा

(D) सौर ऊर्जा

Answer: D

Q44. मध्यप्रदेश की निम्नांकित में से कौन-सी सिंचाई परियोजना नर्मदा बेसिन से बाहर की है?

(A) बारना परियोजना

(B) संजय सरोवर परियोजना

(C) सुक्ता परियोजना

(D) मान परियोजना

Answer: B

Q45. निम्न में से किस पर्यटन स्थल से वराह की प्रतिमा प्राप्त होती है?

(A) भोजपुर

(B) बड़ी

(C) असापुरी

(D) रजवाड़ा

Answer:

Q46. ‘पत्थुवर्धन’ जिसने गुर्जर प्रदेश जीता था किस वंश का शासक था?

(A) राजर्षितुल्य वंश

(B) औलिकर वंश

(C) वर्धन वंश

(D) शैल वंश

Answer: D

Q47. प्राचीनकाल में ‘दहाल’ का क्षेत्र कहाँ पर स्थित था?

(A) बैतूल

(B) जबलपुर

(C) खण्डवा

(D) मंदसौर

Answer: B

Q48. मध्यप्रदेश के निम्नांकित कोयला क्षेत्रों के युग्मों में से किस युग्म में अद्धिकोककर कोयले का भंडार पाया जाता है?

(A) सिंगरौली – उमरिया

(B) पेंच कन्हान – पार्थखेड़ा

(C) सोहागपुर – पेंच कन्हान

(D) सिंगरौली – सोहागपुर

Answer: D

Q49. मध्यप्रदेश में ग्रीष्म ऋतु में निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं पायी जाती हैं?

(A) हवाएं उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की और प्रवाहित होती हैं।

(B) ग्रीष्म ऋतु में धूल भरी आंधियां चलती हैं।

(C) मार्च के बाद से तापमान में वृद्धि होने लगती हैं।

(D) अप्रैल एवं मई में आंद्रता सामान्यतः कम होती हैं।

Answer: A

Q50. बीला बाँध निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित हैं?

(A) निवाड़ी

(B) टीकमगढ़

(C) सागर

(D) छतरपुर

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!