WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MPPSC Assistant Professor Answer Key 9 June 2024 PDF

Q31. किसने रामकथा पर आधारित “आनंद रघुनंदन” नामक नाटक का लेखन किया है?

(A) विश्वनाथ सिंह

(B) राजशेखर

(C) उमेश कुमार

(D) मदन भटनागर

Answer: A

Q32. घैला और बीदड़ी त्यौहार किस जनजाति के द्वारा मनाया जाता है?

(A) गॉड

(B) भील

(C) सन्थाल

(D) परधान

Answer: A

Q33. “सतपुड़ा के जंगल” के लेखक कौन है?

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

(B) केशव प्रसाद पाठक

(C) नर्मदा प्रसाद खरे

(D) भवानी प्रसाद मिश्र

Answer: D

Q34. संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना के लिए किस देश ने मध्यप्रदेश सरकार के साथ सहयोग किया?

(A) जापान

(B) सिंगापुर

(C) चीन

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer: B

Q35. मध्यप्रदेश में ‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना’ किस वर्ष प्रारंभ की गई थी?

(A) 2021

 (B) 2018

 (C) 2019

(D) 2022

Answer: D

Q36. वर्ष 2001 से 2011 के बीच मध्यप्रदेश में ग्रामीण- शहरी जनसंख्या संरचना के प्रतिशत में किस प्रकार का परिवर्तन हुआ?

(A) ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत घट गया और शहरी जनसंख्या का प्रतिशत बढ़ गया

(B) ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत बढ़ा और शहरी जनसंख्या का प्रतिशत घटा

(C) ग्रामीण तथा शहरी जनसंख्या के प्रतिशत में कमी आई

(D) ग्रामीण तथा शहरी जनसंख्या के प्रतिशत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ

Answer: B

Q37. 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश में किस संभाग में शहरी जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक था?

(A) उज्जैन संभाग

(B) भोपाल संभाग

(C) इन्दौर संभाग

(D) ग्वालियर संभाग

Answer: B

Q38. कथन (a) : मध्यप्रदेश के उत्तर पश्चिमी भाग पर कटीलें वन एवं झाडियाँ पायी जाती हैं।

कारण (r): मध्यप्रदेश का पश्चिमोत्तर भाग अर्ध-शुष्क जलवायु का क्षेत्र हैं ।

निम्नलिखित कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए :

(A) a और r दोनों सही हैं और r, a का सही स्पष्टीकरण है।

(B) a और r दोनों सही हैं परन्तु r, a का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(C) a सही हैं परन्तु r गलत हैं

(D) a गलत हैं परन्तु r सही हैं

Answer: A

Q39. विन्ध्याचल श्रेणी के विषय में निम्नांकित में से क्या सही नहीं है?

(A) यह गंगा और नर्मदा अपवाह तंत्रों की जल विभाजक है।

(B) यह एक क्रमबद्ध ऊंची श्रेणी के रूप में नहीं हैं।

(C) यह श्रेणी पूरी लम्बाई में विन्ध्यन शैलों से बनी हैं।

(D) इसका दक्षिणी ढाल तीव्र हैं।

Answer: D

Q40. मध्यप्रदेश के शीतलपानी, गिधरी, धोर्ली एवं जट्टा निम्नलिखित में से किस खनिज से संबंधित हैं?

(A) बाक्साइट

(B) मँगनीज़

(C) चूना पत्थर

(D) ताँबा

Answer: D

तांबा मध्य प्रदेश की मालंजखंड खदान से जुड़ा खनिज है। मलंजखंड कॉपर प्रोजेक्ट 1982 में स्थापित किया गया था। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा एक ओपन-पिट खदान के माध्यम से तांबा अयस्क का दोहन करने के लिए परियोजना की स्थापना की गई है।

  • मलेंजखंड कॉपर बेल्ट में संरचना में ग्रेनाइट से लेकर ग्रेनाइट तक अलग-अलग चट्टानों में तांबा अयस्क शामिल है।
  • प्रमुख जमा मालंजखंड, (बालाघाट, मध्य प्रदेश), शीतलपानी, गिधरी ढोरली, जट्ट और गढ़ी डोंगरी है।

Leave a Comment