WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MPPSC Assistant Professor Answer Key 9 June 2024 PDF

Q16. अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंट्री सर्विस डाटा (USSD) पर आधारित मोबाइल बैंकिंग करने के लिए निम्नलिखित में से न्यूनतम किसकी आवश्यकता होती है?

(A) इंटरनेट डेटा सुविधा के बिना एक बुनियादी सुविधा वाला मोबाइल फोन

(B) बिना इन्टरनेट डेटा सुविधा वाला स्मार्टफोन

(C) इंटरनेट डेटा सुविधा वाला एक बुनियादी सुविधा वाला मोबाइल फोन

(D) इंटरनेट डेटा सुविधा वाला स्मार्टफोन

Answer: A

Q17. मध्यप्रदेश में ‘एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी)’ पहल का उद्देश्य क्या है?

(A) कृषि प्रसंस्करण और बाजार विकास को प्रोत्साहित करना

(B) ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का सृजन करना

(C) (A) व (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: C

Q18. स्थिर मूल्यों (वर्ष 2011-12) के आधार पर वर्ष 2022-23 में मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति शुद्ध आय (अग्रिम अनुमान) कितनी रही?

(A) 61,534 रुपये

(B) 65,023 रुपये

(C) 1,21,594 रुपये

(D) 1,40,583 रुपये

Answer: B

Q19. नवाचार संचालित उद्यमशीलता संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने —– लाँच की है।

(A) नवीकरणीय उर्जा नीति 2022

(B) औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2021

(C) एमएसएमई विकास नीति 2021

(D) मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति 2022

Answer:  D

Q20. 1857 ई. की “रानी अवन्ती बाई” का संबंध किस स्थान से था?

(A) राजगढ़

(B) सोहागपुर

(C) रामगढ़

(D) शाहगढ़

Answer:  C

Q21. केशवदास ने महाराजा इन्द्रजीत सिंह की पतिव्रता गणिका रायप्रवीण को शिक्षा देने के लिए किस ग्रंथ की रचना की थी?

(A) नखशिख

(B) रतनबावनी

(C) रसिकप्रिया

(D) कविप्रिया

Answer:  D

Q22. बुन्देलखण्ड में तीन प्रसिद्ध कवि “बृहदलयी” के नाम से विख्यात है। निम्न में कौन इसमें शामिल नहीं है?

(A) ईसुरी

(B) गंगाधर

(C) गुणसागर

(D) ख्यालीराम

Answer: C

Q23. मध्यप्रदेश की किस विभूति को वर्ष 2023 के पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) श्री रमेश परमार

(B) डॉ. मुनीश्वर चन्द्र डावर

(C) श्रीमती शांति परमार

(D) उपरोक्त सभी

Answer: D

Q24. माधव राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(A) छतरपुर

(B) शिवपुरी

(C) होशंगाबाद

(D) सिंगरोली

Answer: B

Q25. माउन्ट एवरेस्ट फतह करने वाली मध्यप्रदेश की प्रथम महिला कौन है?

(A) भावना ढेरिया

(B) मेघा परमार

(C) ज्योति रात्रे

(D) संतोष यादव

Answer: B

Q26. सोलहवीं लोक सभा के अध्यक्ष का नाम क्या है?

(A) मीरा कुमार

(B) सुमित्रा महाजन

(C) ओम बिरला

(D) मनोहर जोशी

Answer: B

Q27. राष्ट्रीय ई-गवर्नेस योजना (NGP) किसके द्वारा तैयार की गई है?

(A) भारत सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और वाणिज्य विभाग

(B) भारत सरकार के वाणिज्य विभाग और विदेश विभाग

(C) भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग और कानून एवं न्याय विभाग

(D) भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग

Answer: D

Q28. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट पर पहुँचने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है ?

(A) https://uidai.gov.in

(B) https://uiai.gov.in

(C) https://uiaoi.gov.in

(D) https://udia.gov.in

Answer: A

Q29. एक टेक्स्ट फाईल जिसमें सूचनाओं की एक स्ट्रिंग होती है जो आपके कम्प्यूटर की हार्डडिस्क पर ब्राउजिंग जानकारी संग्रहित करती है, कहलाती है।

(A) कुकी

(B) यू.आर.एल.

(C) डी.एन.एस.

(D) प्लग-इन

Answer: A

Q30. तोमर वंश का संस्थापक कौन था?

(A) श्रीधर वर्मन

(B) विक्रम देव

(C) वीरसिंह देव

 (D) गोपाल देव

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!