मध्यप्रदेश के शीतलपानी, गिधरी, धोर्ली एवं जट्टा निम्नलिखित में से किस खनिज से संबंधित हैं?

(A) बाक्साइट

(B) मँगनीज़

(C) चूना पत्थर

(D) ताँबा

Answer: D

मध्यप्रदेश के शीतलपानी, गिधरी, धोर्ली एवं जट्टा ताँबा खनिज से संबंधित हैं।

  • तांबा मध्य प्रदेश की मालंजखंड खदान से जुड़ा खनिज है। मलंजखंड कॉपर प्रोजेक्ट 1982 में स्थापित किया गया था।
  • हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा एक ओपन-पिट खदान के माध्यम से तांबा अयस्क का दोहन करने के लिए परियोजना की स्थापना की गई है।
  • मलेंजखंड कॉपर बेल्ट में संरचना में ग्रेनाइट से लेकर ग्रेनाइट तक अलग-अलग चट्टानों में तांबा अयस्क शामिल है।
  • प्रमुख जमा मालंजखंड, (बालाघाट, मध्य प्रदेश), शीतलपानी, गिधरी ढोरली, जट्ट और गढ़ी डोंगरी है।

 तांबे के भंडार में मालंजखंड में तीन प्रकार के ग्रैनिटोइड्स की पहचान की जाती है। ये है

  • एक् बढ़िया अनाज वाला ‘ल्यूकोग्रैनाइट’।
  • मोटे कणों का।
  • गुलाबी-फेल्डस्पार।

Leave a Comment

x