आर्कियोप्टेरिक्स किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है?

[A] उभयचर व पक्षी

[B] सरीसृप व पक्षी

[C] सरीसृप व स्तनधारी

[D] पक्षी व स्तनधारी

Answer: B

आर्कियोआर्प्टेरिक्स जैव विकास का योजक कड़ी संबंधी प्रमाण है। यह पक्षी (एवीज) एवं सरीसृप (रेप्टीलिया) के मध्य की योजक कड़ी है, जो इसमे पाई गई शारीरिक विशेषताओं के आधार पर यह सिद्ध करता है, कि पक्षी वर्ग का विकास सरीसृप वर्ग के जंतुओं से हुआ है।

Leave a Comment

x