WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

5 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (5 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

5 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

5 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 जून 2024

Q1. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा राजस्थान सहित देश में गुमशुदा बच्चों के रेस्क्यू के लिए कौन-सा ऑपरेशन चलाया जा रहा है?

(a) ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’

(b) ऑपरेशन ‘सतर्क

(c) ऑपरेशन ‘आहट’

(d) ऑपरेशन ‘नन्हें फरिश्ते’

Answer: D

रेलवे सुरक्षा बल (RPF), ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के हिस्से के रूप में, विभिन्न कारणों से खोए हुए या अपने परिवारों से बिछड़े हुए बच्चों को फिर से उनके परिवारों से मिलाने की पहल है।

  • ऑपरेशन आहट – भारतीय रेलवे ने मानव तस्करी को रोकने के लिए कई बिंदुओं पर आरपीएफ की मानव तस्करी विरोधी इकाइयों (एएचटीयू) को तैनात किया है।

Q2. महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर राजस्थान में ब्रह्मलोक कॉरिडोर कहाँ विकसित किया जाएगा?

(a) कोलायत, बीकानेर

(b) पुष्कर, अजमेर

(c) आमेर, जयपुर

(d) बेणेश्वर, डूंगरपुर

Answer: B

महाकाल कॉरिडोर उज्जैन में बना है। इसकी सफलता को देखते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण ने पुष्कर में भी ऐसा ही ब्रह्मलोक कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है।

Q3. हाल ही में राजस्थान की बागीदौरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में किस पार्टी की जीत हुई है?

(a) भारत आदिवासी पार्टी (BAP)

(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(c) भारतीय जनता पार्टी

(d) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)

Answer: A

राजस्थान की बागीदौरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) की जीत हुई है। उम्मीदवार जयकृष्ण पटेल ने 51,434 मतों से जीत दर्ज की है।

** बागीदौरा सीट कांग्रेस के विधायक महेंद्रजीत मालवीया द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के कारण खाली हुई थी।

Q4. सिंगापुर में आयोजित ‘वर्ल्ड सिटीज़ समिट (WCS)-2024’ में भारत का प्रतिनिधित्व कौन कर रही हैं?

(a) डॉ. कृति भारती

(b) डॉ. रुमा देवी

(c) डॉ. सौम्या गुर्जर

(d) डॉ. तरु जिंदल

Answer: C

Q5. हाल ही में पहली बार किस देश में ‘महाराणा प्रताप महोत्सव’ का आयोजन किया गया है?

(a) जॉर्जिया

(b) सऊदी अरब

(c) फ्रांस

(d) अमेरिका (USA)

Answer: A

Q6. राजस्थान में किशोरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अब राज्य सरकार ने कितने जिलों में उजाला क्लिनिक खोलने की हरी झंडी दी गई है?

(a) 45

(b) 35

(c) 40

(d) 39

Answer: B

राजस्थान में किशोरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अब राज्य सरकार ने 35 जिलों में उजाला क्लिनिक खोलने की हरी झंडी दी गई है। इसमें 10 से 19 साल की किशोरियों को समुदाय आधारित बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी।

Q7. राजस्थान की पहली और एकमात्र महिला पहलवान कौन हैं, जिनका चयन ब्राज़ील में होने वाली ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ‘चैंपियनशिप’ में हुआ है?

(a) गर्विता गुप्ता

(b) वान्या शुक्ला

(c) दीक्षा फौजदार

(d) कियाना परिहार

Answer: C

दीक्षा फौजदार 2 से 8 सिंतबर को ब्राज़ील में होने वाली ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ‘चैंपियनशिप’ में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!