WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

4 June 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (4 जून राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 जून 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

4 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

4 June 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs June 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जून 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जून 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 जून 2024

Q1. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोशल मीडिया पर जारी मतदाता जागरूकता रैंकिंग में राजस्थान देश में किस स्थान पर रहा है?

(a) दूसरा

(b) पहला

(c) तीसरा

(d) चौथा

Answer: B

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोशल मीडिया पर जारी मतदाता जागरूकता रैंकिंग में राजस्थान और झारखंड ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है।

भारत निर्वाचन आयोग

  • भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक संस्थान है जिसका गठन भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से विभिन्न से भारत के प्रातिनिधिक संस्थानों में प्रतिनिधि चुनने के लिए किया गया था।
  • भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को की गयी थी।

Q2. राजस्थान के किस जिले का राजीविका मॉडल अफ्रीका के सेनेगल और माली देशों में 12,500 महिलाओं की आजीविका का साधन बना है?

(a) बाड़मेर

(b) डूंगरपुर

(c) धौलपुर

(d) प्रतापगढ़

Answer: C

राजस्थान के धौलपुर जिले का राजीविका मॉडल पश्चिम अफ्रीकी देशों सेनेगल एवं माली में 12 हजार 500 महिलाओं की आजीविका का साधन बन गया है।

Q3. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश का 11वाँ सबसे व्यस्त एयरपोर्ट कौन-सा है?

(a) सांगानेर एयरपोर्ट, जयपुर

(b) डबोक एयरपोर्ट, उदयपुर

(c) रातानाडा एयरपोर्ट, जोधपुर

(d) किशनगढ़ एयरपोर्ट, अजमेर

Answer: A

Q4. राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष और वर्तमान सदस्य के पद पर रहते हुए किस शख्सियत का निधन हो गया है?

(a) डॉ. शिवसिंह राठौड़

(b) डॉ. भूपेंद्र सिंह

(c) दीपक उत्प्रेति

(d) डॉ. जसवंत सिंह राठी

Answer: D

Q5. दिल्ली में आयोजित ‘इंडिया स्किल्स 2023-24 प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रतिभागियों ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(a) 19 पदक

(b) 20 पदक

(c) 25 पदक

(d) 15 पदक

Answer: A

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कौशल प्रतियोगिता ‘इंडिया स्किल्स 2023-24’ में विभिन्न श्रेणियों में राजस्थान के प्रतिभागियों ने कुल 19 पदक (2 गोल्ड, 5 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज और 9 ‘मेडल ऑफ एक्सीलेंस’) जीते हैं।

Q6. महिलाओं को हेल्थ एवं सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट के प्रति जागरूक करने हेतु किस विभाग द्वारा ‘वुमेंस साइक्लोथॉन’ का आयोजन किया गया है?

(a) महिला एवं बाल विकास विभाग

(b) चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

(c) राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल

(d) महिला अधिकारिता विभाग

Answer: C

Q7. 9 जून, 2024 से ‘राज मारवाड़ खेल महोत्सव’ की शुरुआत कहाँ की जाएगी?

(a) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोटा

(b) महाराणा भूपाल महाविद्यालय मैदान, उदयपुर

(c) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

(d) उम्मेद भवन स्टेडियम, जोधपुर

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!